सावन के पहले सोमवार की बधाई

      18 जुलाई को सावन मास का पहला सोमवार है। भोले के भक्त सोमवार व्रत कर बाबा को प्रसन्न करने के साथ साथ पहली सोमवारी की बधाई भी दे। सुहागिने कल हरा हरा पहन शिव मंदिर में जल अर्पित कर बाबा से पति और परिवार के लिए लंबी उम्र मांगती है तो कुंवारी बाबा से अपने जैसा औघरदानी पति मांगती है। बाबा सबकी मनोकामना पूरी करें। कल के दिन ही नहीं सावन का हर दिन पवित्र होता है इसलिए हर रोज बाबा पर जल अवश्य चढ़ाएं। बहुत लोगों के मन में होता है सावन में हरा क्यों पहनते तो यहां पढ़ें...

सावन में हरा क्यों पहनते हैं 


      भोले बाबा एक लोटा जल और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं।‌‌लेकिन कुछ चीजें हैं जो उनको नहीं चढ़ाना चाहिए ‌‌।  भोले बाबा पर शिवलिंग पर ये चीजें नहीं चढ़ाना चाहिए अवश्य पढ़ें। शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता ये सब पढ़ें कल से पूजा में काम आएगा। आइए हम सावन के पहले सोमवार की बधाई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें।


        सावन के पहले सोमवार की बधाई....


    








Post a Comment

0 Comments