सावन का हर एक दिन बाबा भोले का होता है। सोमवार तो उनको प्रिय है ही लेकिन पुरे सावन उनकी पूजा होती है। मनचाही वरदान के लिए हर रोज उनको जल, फूल, बेलपत्र आदि सब चढ़ाते हैं। लेकिन शायद आप कम ही लोग जानते होंगे कि बाबा पर क्या चढ़ाने का क्या फल मिलता। बाबा तो जल में भी खुश हो जाते हैं लेकिन जब हम उनसे कुछ विशेष मांग कर रहे तो उनकी पूजा भी विशेष होनी चाहिए ना..
आइए जानते हैं
आइए जानते हैं
बाबा पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता....
* जल- बाबा पर ऊं"नमः शिवाय" कहते हुए जल चढ़ाने से मन शांत रहता है।
* आक - शिवलिंग पर आक चढ़ाने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं।
* बेलपत्र - वैसे तो बाबा बेलपत्र और जल से खुश रहते हैं। बेलपत्र चढ़ाने से ऐश्वर्य वैभव मिलता है।
* आक - शिवलिंग पर आक चढ़ाने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं।
* बेलपत्र - वैसे तो बाबा बेलपत्र और जल से खुश रहते हैं। बेलपत्र चढ़ाने से ऐश्वर्य वैभव मिलता है।
* दूध - दूध चढ़ाने से स्वस्थ रोग मुक्त रहता है।
* चावल - चावल चढ़ाने से आर्थिक लाभ मिलता है।
* तिल - शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पाप खत्म होता है।
* मूंग - कोई विशेष मनोरथ के लिए मूंग चढ़ाया जाता है।
* मूंग - कोई विशेष मनोरथ के लिए मूंग चढ़ाया जाता है।
* दूध और शक्कर - यह पढ़ने वाले बच्चों के लिए ज्यादा फलदाई है। दूध और शक्कर मिलाकर चढ़ाने से दिमाग तेज होता है।
* सफेद कमल - सफेद कमल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
* बेला का फूल - विवाह में हो रही समस्या दूर होती है।
https://aayushmank.blogspot.com/2019/07/Shivling-per-ye-chije-nahi-chadhana-chahiye.html?m=1
* सफेद कमल - सफेद कमल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
* बेला का फूल - विवाह में हो रही समस्या दूर होती है।
* चंदन - शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से व्यक्तिव निखरता है। समाज में मान-सम्मान मिलता है।
* केसर - केसर चढ़ाने से सौम्यता मिलती है।
* इत्र - यह हमारे विचार पवित्र करता है।मन में बुरे विचार धीरे धीरे आने बंद हो जाते हैं।
* गन्ने का रस- अगर कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर ऊं नमः शिवाय बोलते हुए गन्ने का रस चढ़ाएं।
* चीनी - शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
* दही - दही चढ़ाने से गंभीरता आती है जीवन में और परेशानी दूर होती है।
* भांग - भांग चढ़ाने से हमारे जीवन की कमियां दूर होती है।
* भस्म - भस्म शिवलिंग पर चढ़ाने से दिव्य शक्ति मिलती है।
* धतुरा - धतुरा चढ़ाने से घर की परेशानी दूर होगी।
भगवान को पहले सोमवार पर एक मुट्ठी कच्चा चावल चढ़ाएं। दुसरे सोमवार को सफेद तिल, तीसरे सोमवार को साबुत मूंग, चौथे सोमवार को एक मुट्ठी जौ और अगर पांचवां सोमवार हो तो सत्तु चढ़ाएं।
* चीनी - शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
* दही - दही चढ़ाने से गंभीरता आती है जीवन में और परेशानी दूर होती है।
* भांग - भांग चढ़ाने से हमारे जीवन की कमियां दूर होती है।
* भस्म - भस्म शिवलिंग पर चढ़ाने से दिव्य शक्ति मिलती है।
* धतुरा - धतुरा चढ़ाने से घर की परेशानी दूर होगी।
https://aayushmank.blogspot.com/2019/07/Nagpanchmi-kab-hai-aur-iska-mahatwa.html?m=1
भगवान को पहले सोमवार पर एक मुट्ठी कच्चा चावल चढ़ाएं। दुसरे सोमवार को सफेद तिल, तीसरे सोमवार को साबुत मूंग, चौथे सोमवार को एक मुट्ठी जौ और अगर पांचवां सोमवार हो तो सत्तु चढ़ाएं।
0 Comments