रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्योहार, जिसका हर बहन को इंतजार रहता है। रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास के पुर्णिमा को मनाया जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर जिंदगी भर रक्षा का वादा लेते हैं। बहन भाई को टीका लगाती है और भगवान से प्रार्थना करती है भाई की उम्र लंबी हो और भाई का जीवन सुखमय बीते। इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त रविवार को है। कोरोना के कारण अगर आना जाना संभव ना हो पा रहा है तो अभी बहुत समय है भाई को राखी कुरियर कर दें।
जैसे बहन को इस दिन का इंतजार रहता है भाई को भी राखी का त्यौहार याद रहता है। बचपन में अपनी पाकेट मनी बचा कर गिफ्ट देता था भाई और अब अपनी कमाई 😜। गिफ्ट तो बस बहाना होता एक दूसरे को प्यार दर्शाने का। रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत पौराणिक है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और मंत्र.....
रक्षाबंधन 22 अगस्त 2021 रविवार को है। इस साल की राखी बहुत सुख देने वाली है इस साल ना तो भद्र काल है ना कोई ग्रहण.... राखी सुबह 6.15 से शाम 6.30 तक बांध सकते हैं।
मंत्र - येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबल।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
राखी की थाली कैसे सजाएं...
राखी की थाली में जब सजाएं तो कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। थाली में अक्षत, रोली, कुमकुम, नारियल, राखी, मिठाई, गणेश जी की मुर्ति, दिया, दही, कलश, रखें। हर चीज एक प्रतीक है जो दर्शाती है कि आप राखी बांध कर अपने भाई की मंगल कामना करते हैं।
राखी का महत्व और थाली में क्या रखें
राखी स्पेशल गीत Rakhi special song...
राखी के दिन हर भाई बहन सुबह से ही राखी के गीत गुनगुनाते रहते हैं। मैं अपनी पसंद के कुछ गीत के एक लाइन लिख रही हूं राखी के दिन ये गाने जरूर आप भी गुनगुनाते होंगे। आपका इनमें से कौन सा पसंदीदा है कमेंट में बताएं....
* चंदा रे मेरे भैया से कहना बहना याद करें...(चंबल की कसम)
* हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है हर इक साल में ( अंजाना)
* बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है ( रेशम की डोरी)
* मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न (काजल)
* भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ( छोटी बहना)
* फूलों का तारों का सबका कहना है ( जाॅनी मेरा नाम)
* ये राखी बंधन है ऐसा ( बेईमान)
0 Comments