फ़रवरी मुहब्बत का महीना है, दिन कम होते हैं लेकिन जो दिन होते वो बेमिसाल होते हैं। फ़रवरी पुरा एक मीठी यादों का, कुछ बनते बिगड़ते रिश्तों का महीना होता है। एक ओर जहां बसंत अपना प्रभाव प्रकृति पर डालती है तो मौसम खुशगवार और एक ताजगी भरा रहता है वहीं मौसम की खुमारी हमारे दिल पर भी असर करती है। लोग मजाक में " आशिकों का नवरात्रि" भी कहते हैं, लेकिन हम तो इसे चाहने वालों का महीना कहते हैं....
बसंती मौसम खुद उन्माद वाला मौसम होता है जहां ठंड में हम आलसी और शिथिल हो जाते बसंत एक बार आ कर प्रेम में अंगराई भर देता... मौसम कितना सुहावना हो जाता जब 3 महीने की ठंड के बाद मौसम खुशगवार हो जाता इस कारण कवि की कितनी कविताएं बनी है। यही कारण है कि वेलेंटाइन भी इसी महीने मनाया जाना शुरू हुआ, मुझे लगता है.....
वेलेंटाइन डे 7 दिन का मनाये जाने वाला सप्ताह है जो गुलाब फूल देने से शुरू होता और इजहार कर समाप्त होता... इसमें धीरे-धीरे अपने महबूब को अपने प्यार पर भरोसा करने और जीवन भर के उस मीठी यादों को मन में बसाने के लिए होता है। लेकिन आज कल के आशिक इसे ग़लत दिशा में ले जाकर मुहब्बत को बदनाम बस कर दिए हैं।
अब वेलेंटाइन कोई अच्छे अच्छे गिफ्ट के लिए, कोई शरीर के लिए कोई दिखाने के लिए ही मनाया... लेकिन इन सब में कुछ सच्चे चाहने वाले भी हैं जो इसे एक खुबसूरत याद बना पुरा जीवन उसे मन में याद कर मुस्कुरा उठते। प्यार को खुबसूरत याद बनाना चाहिए ये ना कि उन दिनों का सोच आंसु आ जाए या गाली निकले।
Velentine Day का पहला दिन Rose Day होता जो 7 फरवरी से शुरू होता 14 फरवरी को खत्म होता है। जरुरी नहीं कि आप अपने पार्टनर को गुलाब, चाकलेट या मंहगी टेडी बियर ही दें, सच्चा प्यार तो गुलाब जामुन, जस्ट जेली चाकलेट और खुद टेडी जैसे साथ दे उसी में खुश हो जाता...
Velentine Week - Happy Rose Day
0 Comments