सावन के पहले सोमवार को जरूर करें ये उपाय

       14 जुलाई से सावन मास शुरू हो गया है, सावन का पहला सोमवार इस बार 18 जुलाई को पड़ रहा है। सावन माह भगवान शिव को प्रिय माह है, इस पुरे माह कांवर यात्रा होती है जिसमें लाखों कांवड़िए गंगा जल ले कर द्वादश ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाने आते हैं। देवघर बैद्यनाथ धाम में हर सोमवार को सुल्तानगंज से देवघर 105 किलोमीटर दूर पैदल गंगा जल अर्पित करने आते हैं। इस सावन 4 सोमवार लग रहे हैं पहला सोमवार को अच्छा संयोग है कि इस दिन नागपंचमी पर्व भी है। 



      लोग सावन की हर सोमवार को, त्रयोदशी को, मासिक शिवरात्रि को व्रत रखते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन के सोमवार को पुरे दिन उपवास (फलाहारी व्यंजन खा सकते हैं) कर दुसरे दिन नमक का सेवन करना चाहिए। आइए पहले सोमवार और नागपंचमी पर बाबा को प्रसन्न करने के उपाय जानें....


      सावन के पहले सोमवार को जरूर करें ये उपाय......


      * अगल बगल कोई शिवाला हो या घर के मंदिर में शिवलिंग हो तो उस पर गंगा जल अर्पित करें। बेलपत्र, फूल, आक, धतूरा, भांग फिर अर्पित करें।

     * अगर आप सोमवार को व्रत कर रहे हैं तो शाम में पूजा करें अति उत्तम है। कल संयोग से नागपंचमी पर्व भी कुछ क्षेत्रों में मनाया जाएगा तो कल शिवलिंग पर दूध और धान का लावा चढ़ाना चाहिए।


      * शिवलिंग पर गंगाजल ना हो तो घर के जल में ही काला तिल मिला कर जल अर्पित करें। शिवलिंग पर चावल भी चढ़ाएं और हमेशा ध्यान रखें चावल टुटा ना हो। 


      * बेलपत्र चढ़ाने से पहले उस पर चंदन घिस कर ऊं नमः शिवाय लिखें, भगवान आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। इसमें बेलपत्र की संख्या 5,11,21,31 कुछ भी हो सकती विषम में हो बस।

      * अगर आप कर्ज या आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं तो कल गन्ना के रस से अभिषेक करें। सब ठीक हो जाएगा।

      * भगवान भोलेनाथ के लिए ऊं नमः शिवाय का जाप करें। शिव चालीसा पाठ, शिव पंचाक्षर स्तोत्र पाठ करें।

     * अगर आस पास शिवाला नहीं हो तो बेलपत्र की जड़ में भी जल दे सकते हैं। बेल के जड़ में होता है मां लक्ष्मी का वास

      * महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें, सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है अगर संभव हो तो आप किसी शिवाला में या घर पर ही रुद्राभिषेक कराएं।

Post a Comment

0 Comments