होलिका दहन पर करें ये उपाय, भस्म हो जाएगी सारी परेशानी

      6 को होलिका दहन होगा और 8 को होली। होलिका दहन पर बहुत सारे ऐसे उपाय है जिनको अपनाकर आप अपने जीवन की हर परेशानी को होलिका की आग में भस्म कर देंगे। इस होलिका दहन पर कुछ आसान उपाय कर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर घर में धन की समस्या भी दूर कर सकते हैं। आप अगर स्वास्थ्य, आर्थिक, मानसिक परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये कुछ उपाय कर सब दूर करें। 


      Holi special recipe होली पर बनाएं मालपुआ गुझिया दही बड़े और कढी-पकौड़े

     होलिका दहन पर करें ये उपाय, भस्म हो जाएगी सारी परेशानी.......


     * आप बहुत मेहनत से काम कर रहे फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही तो होलिका दहन के दिन शाम में जहां होलिका दहन होगा चुपचाप सब घास के नीचे एक जटा वाली नारियल, एक पान का पत्ता और एक सुपारी रख दें और प्रणाम कर 7 बार परिक्रमा कर लें।


      * अगर आपको डर या भय सता रहा है, बुरी नजर से बचने के लिए आप एक सुखा नारियल, काला तिल, राई सबको एक साथ हाथ में ले कर 7 बार अपने चारों ओर घुमा कर होलिका की आग में फेंक दें।


     * घर की नेगेटिव ऊर्जा दूर करने के लिए होलिका जहां जलती है उसकी राख लें आएं उसमें नमक और राई मिलाकर एक लाल कपड़ा से बांध कहीं साफ सुथरी जगह पर रख दें।अगर भूत प्रेत का साया हो, या बार बार किसी की नजर लग जाती है तो उसको इससे टीका करें।


     * होलिका दहन जिसे अगजा भी कहते हैं उसके 5 या 7 फेरे लें, हर फेरे के साथ चना का झाड़, मटर फली, गेंहू ये सब डालें, इससे अन्न धन की कमी नहीं होगी।


     * होलिका दहन के रात में गोमती चक्र भगवान शिव के किसी भी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे बिजनेस आदि में तरक्की होगी।


      * पैसों की तंगी से परेशान हैं तो होलिका दहन की आधी रात को एक नींबू लें जाएं, जिस चौराहे पर होलिका दहन हुआ हो वहां चार टुकड़े में नींबू काट कर, चारों दिशाओं में फेंक दें और उल्टे पांव वापस आ जाएं मुड़ कर फिर नहीं देखें।


      * होलिका दहन वाले दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मखाना की माला बनाएं। उसमें 108 मखाने की दाना दें फिर उसे मां लक्ष्मी को चढ़ाएं,धन लाभ होगा।

     मखाना कैसे बनता है जानें

    * होलिका दहन की शाम में ही अपने घर के मुख्य द्वार पर होली खेलने लाए हुए अबीर छिड़क दें उसपर दो मुंह वाला दिया जला दें, फिर जब दिया बुझ‌ जाए तो उसे जलती हुई होलिका में फेंक दें।

Post a Comment

0 Comments