भाई - बहन के प्यार के बंधन को रक्षाबंधन कहते हैं, जो सावन मास के पुर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और रक्षा का वादा लेती है और बहन भाई के लंबी उम्र की कामना करती है। इसलिए राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में बांधा जाता है। आइए रक्षाबंधन 2024 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है।
रक्षाबंधन 2024 कब है, शुभ मुहूर्त जानें..….
रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है। इस दिन भद्रा काल भी है इसलिए राखी विशेष मुहूर्त में बांधा जाएगा। सावन पुर्णिमा 19 अगस्त को सुबह 03.04 से शुरू हो रही है जो रात 11. 55 तक रहेगी।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दिन 02.07 से 08.20 तक रहेगा। भद्रा काल सुबह 5.53 से दोपहर 1.35 तक रहेगा, जिसमें राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
राखी बांधने से पहले ये तैयारी कर लें......
राखी के दिन स्नान ध्यान कर पहले राखी की थाली सजाएं, आजकल तो बाजार में उपलब्ध हो जाता है। आप घर में ही एक प्लेट लें उसमें एक साइड रोली, चावल, दीप जलाकर रखें। फिर राखी उसमें रख पहले हनुमान जी को राखी बांधे फिर वही राखी अपने भाई को बांधे, भाई संकटों से बचा रहेगा। राखी बांधते समय भाई पुर्व या उत्तर दिशा की ओर बैठा होना चाहिए।
राखी बांधते समय भाई के हाथ में नारियल लाल कपड़ा में लपेट कर दें, तब टीका लगाएं, आरती करें राखी बांधें। भाई भी बहन को मिठाई खिला, कुछ सगुण के लिफाफे और हमेशा रक्षा का वादा करें।
0 Comments