माखन चोर नंदकिशोर, बांधी जिसने प्रेम की डोर..हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी..आओ उनके गुण गाएं,सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की... पुरी दुनिया भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन की तैयारी में लगी है, कहीं कहीं मेला का आयोजन किया जाता है, वहीं स्कूल में भी छोटे छोटे राधा कृष्ण बन प्रोग्राम करते.... आइए जानते हैं जन्माष्टमी कब है और भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय भोग भी जानते हैं.....
जन्माष्टमी कब है 2024........
जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। कुछ ज्योतिषी के अनुसार 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी मनाएंगे लेकिन वृंदावन में 27 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 26 अगस्त सोमवार को सुबह 3.39 से शुरू हो रहा है और 27 अगस्त मंगलवार सुबह को 2.19 मिनट पर होगा।
रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को शाम 3.58 से शुरू हो कर 27 अगस्त शाम 3.38 पर समाप्त होगा। इस कारण जन्माष्टमी पूजन का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की रात 12.00 से 12.45 ही रहेगा..... पारण 27 अगस्त को दिन के 11 बजे तक होगा....
(हमारे यहां ऐसे ही पुरोहित बोले हैं)
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कैसे करें.…..
सुबह सुबह स्नान ध्यान कर पूजा रूम को साफ कर भगवान को भोग लगाएं, दीप जलाएं। जन्माष्टमी की पूजा रात में किया जाता है उस समय कुछ चीजों का ध्यान रखें.....
* जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण जी को दक्षिणवर्ती शंख से अभिषेक कराना बहुत शुभ माना जाता है।
* विष्णु सहस्रनाम नाम कृष्ण चालीसा पाठ, श्रीमद्भागवत गीता, मधुराष्टक पाठ करें राधे राधे या हरे कृष्ण महामंत्र का जाप भी कर सकते, भजन संध्या से ही शुरू कर दें।
* कृष्ण जी की मुर्ति हमेशा बाल रूप वाली या राधा के साथ हो वो वाली लाएं। मुर्ति अष्टधातु की होनी चाहिए। इस दिन अपने घर में गाय बछड़े की फोटो लगाएं भगवान को गाय बछड़ा बहुत पसंद है। इससे घर में शांति रहती।
* श्रीकृष्ण जी को तुलसी और उसका मंजरी, पारिजात ,कमल का फूल, कदम्ब का फूल, गेंदा फूल, अपराजिता, मोगरा, चमेली ,पलास का फूल सबसे ज्यादा पसंद है। ये सब उनको अवश्य चढ़ाएं।
* भगवान को वैजन्ती माला, मोर पंख, बांसुरी अर्पित करना चाहिए,
लड्डू गोपाल को ये भोग लगाकर करें प्रसन्न.....
* लड्डू गोपाल को पंचामृत ,माखन मिश्री, मोतीचूर के लड्डू, खीर, पेरा, दूध की बनाई बर्फी का भोग लगाएं। उनके हर भोग में तुलसी पत्ता अवश्य अर्पित करें।
* लड्डू गोपाल को पंजीरी (धनिया पाउडर और ड्राय फ्रुट्स घी में भूनकर पीस कर बनता) का भोग अवश्य लगाएं।
* रात 12 बजे पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण जी को पान का पत्ता अवश्य अर्पित करें इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी।
* जन्माष्टमी पर तुलसी की पूजा भी आपके सारे कष्ट दूर कर सकती है, इस दिन तुलसी जी के पास घी के दीपक जलाकर 11 परिक्रमा करें। उस पर लाल चुनरी चढ़ाएं।
* श्रीकृष्ण जी को पीला रंग बहुत पसंद है इसलिए इनका वस्त्र, इनको पीला फूल, फल चढ़ाएं और किसी ठाकुरबाड़ी में भी जाकर दें। भगवान को जटा वाली नारियल चढ़ाएं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.......
जन्माष्टमी पर आपके और आपके परिवार,दोस्त सभी जानने वाले पर भगवान श्रीकृष्ण जी की विशेष कृपा बनी रहे.... आप भी अपने दोस्तों को जन्माष्टमी शुभकामनाएं भेजें....
1 Comments
अदभुत
ReplyDelete