Velentine week: Rose Day 7 February, Quotes, Shayri

      फरवरी प्यार करने वालों के लिए स्पेशल माना जाता है। वैसे प्यार का कोई सीजन तो नहीं होता है लेकिन फरवरी में बसंत ऋतु रहता जिसका एक अलग उन्माद, एक उमंग ही अलग रहता। मौसम भी खुशगंवार, आशिकाना रहता उस समय वेलेंटाइन डे भले नये जमाने के चोंचले हो लेकिन फगुआ का असर लोगों पर खुब रहता। वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे, Rose day, रोज डे पर हम अपने रोज मतलब गुलाब को गुलाब देते हैं। हर प्रेमी के लिए उसका प्रेमी गुलाब ही है, जिसे वो बहुत प्यार से अपने पास रखना चाहता है। जरूरी नहीं है कि रोज डे बस अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ ही सेलिब्रेट करें, इस दिन हम किसी को भी गुलाब दे सकते हैं।

Happy Velentine Day Rose Day

      वेलेंटाइन वीक में आप किसी को भी अपना वेलेंटाइन मान सकते हैं। प्यार का मतलब इस पुरे सप्ताह किसी को स्पेशल फील कराना, पुरे साल आप जिसके लिए स्पेशल रहते क्यों ना इस वेलेंटाइन पुरा वीक आप उसको स्पेशल फील कराएं। वेलेंटाइन हर चाहने वाले के लिए मना सकते हैं चाहे वो GF/BF हो, पति-पत्नि हो, मां -पिता हो, दोस्त, भगवान हो। आप किसी के लिए ये पुरा वीक बढ़िया बना सकते हैं......

Velentine week:Rose day

       जैसे मोबाइल हर 28 दिन में एक रिचार्ज मांगता है वैसे ही हर रिश्ता एक रिचार्ज मांगता भले वो पुरे साल का ये वेलेंटाइन वीक हो, या हर पर्व में आपका साथ होना। रिश्तों को भी समय समय पर भूख लगती है ना तब वो भी मुरझाने लगते हैं बस इस भूख को समय समय पर खाना पानी देने ये पर्व त्यौहार आते हैं। इसलिए फरवरी को आशिकों का नवरात्र कहते हैं 😀 आप अपने वेलेंटाइन को एक अच्छा रोज डे और उसके साथ अच्छी सी Quotes, shayri, शायरी, हिंदी शायरी भेजें। अपने प्यार को स्पेशल फील कराएं। बस इस वेलेंटाइन ग़लत फायदा नहीं उठाएं किसी का, ना तब गलत करते हैं एक दो और बदनाम पुरे प्यार करने वाले हो जाते।

           Velentine week: Rose day, 7 February Quotes Shayri











Post a Comment

0 Comments