किसी शायर ने क्या खूब कहा है -"ना जाने कितने दिलों को तोड़ती है फरवरी इसलिए किसी इसके दिन कम ना बनाए" ये सच है कि फरवरी दिल तोड़ती है लेकिन कितने दिल को मिलाती भी है। फ़रवरी आशिकों के सच्चे इम्तिहान का महीना होता है, इसमें वेलेंटाइन के एक एक दिन अपने पढ़ाई के इम्तिहान से ज्यादा याद रखना पड़ता है कि कब रोज डे है और कब चाकलेट डे... ना तब दुर्घटना घटी आशिक छुटी 😄😄 Velentine कुछ लोगों की वजह से खराब मना जाने लगा है ना तब प्यार बयां करना या अपने प्यार के लिए कुछ Special करना ग़लत तो नहीं हो सकता है।
Velentine week अपने जोड़ों को एक पुरा सप्ताह देता है जहां आप एक दूसरे को कुछ स्पेशल फील कराएं ना कि वेलेंटाइन मतलब बस OYO जाना हो। प्यार को बदनाम नहीं वेलेंटाइन जीवन भर याद रहे ऐसा बनाएं। जब कभी आपकी कोई अनबन हो या दुरी हो जाए इन 7 दिनों को याद कर चेहरे पर मुस्कान आ जाए ऐसा वेलेंटाइन मनाएं। ये ना कि ऐसा हो जाए कि इस दिन को सोच कर आप का मन पुरा दिन उदास रहे या गुस्सा रहे। वेलेंटाइन आप किसी के साथ मना सकते हैं किसी को भी स्पेशल फील करा सकते हैं चाहे वो प्रेमी हो, प्रेमिका हो, मां, पापा, भाई, बहन, दोस्त, दादा, दादी, आपके भगवान कोई भी... बस नजरिया अच्छा हो जिसमें एक प्यार हो.... इज्जत हो....आप इन 7 दिनों को स्पेशल बनाएं और जीवन भर यादगार बनाएं.....
एक किस्सा सुनाते हैं हमारे वाले को प्यार एक्सप्रेस करने नहीं आता प्यार बहुत करते लेकिन पुराने जमाने वाले जैसे, थोड़े शर्मीले हैं तो रोज डे के दिन मैंने सरप्राइज दिया। हमारा Long distance relationship है तो काम के कारण हम 7 दिन पहले मिल नहीं सकते तो मैंने उनको एक फूड डिलीवरी एप से सुबह 9.00 बजे नाश्ता के समय एक गुलाब जामुन पहुंचवा दिया 😄🙈 गुलाब ना सही गुलाब जामुन ही उनकी फेवरेट... वो खुश हो गये बोले वाह ये नया तरीका है गुलाब डे का😄😄 इसलिए भावना सही रखें तो प्यार पेश करने का बहुत तरीका है..... आप भी इस 7 दिन को स्पेशल और यादगार बनाएं..... आप ने आज तक क्या स्पेशल किया है कमेंट अवश्य करें, लाइक करें सब्सक्राइब करें......
1 Comments
शानदार पोस्ट।
ReplyDelete