आज धनतेरस है पिछले दिनों मैंने धनतेरस पर बहुत सारे पोस्ट लिखें है, आप जरूर पढ़ें। दिवाली के बस दो दिन बचे हैं दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है। आप पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे उसके लिए उनकी पूजा में कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें। उनकी पूजा कैसे करें, उनकी पसंद ना पसंद, पूजा में क्या चढ़ाएं और क्या ना चढ़ाएं ये भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए। कुछ ऐसी गलती ना हो जाए कि आप चाहें कितना भी कमा रहे आपका धन जमा ही नहीं हो रहा है। तो आइए चलते हैं जानें दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा कैसे करें।
दिवाली 2021 माता लक्ष्मी की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान....
दिवाली 4 नवंबर को है, दिवाली पर लोग पुरे घर की साफ-सफाई करते हैं।माता लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत पसंद हैं। इसलिए दिवाली से पहले पुरे घर की साफ सफाई, घर के सामने मुख्य द्वार की सफाई ये सब कर लें।
धनतेरस के दिन से ही घर में पोंछा लगाने वाले पानी में नमक डाल कर पोंछा लगाएं। इससे घर की निगेटिव उर्जा दूर रहती है। घर का हर कोना, मकड़ी की जाली ये सब हटा दें।
दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी, कुबेर जी और सरस्वती जी का भी पूजा करना चाहिए। लक्ष्मी पूजन हमेशा शुभ लग्न देखकर रात में ही करना चाहिए। लक्ष्मी पूजन के साथ साथ गणेश, गौरी, नवग्रह षोडशमातृका, तुला, मान की पूजा भी की जाती है।
धनतेरस पर करें ये उपाय नहीं होगी धन की कमी
माता लक्ष्मी को पूजा करते समय उनके दिया में बाती लाल रंग का दें तो बहुत अच्छा है। दिया हमेशा मुर्ति के दांयी ओर रखें।
दिवाली पर भगवान विष्णु की पूजा नहीं की जाती है क्योंकि वो चातुर्मास में शयन करने चले जाते हैं।वो कार्तिक मास की देव उठनी एकादशी पर उठते तब पूजा होती है।
लक्ष्मी पूजा पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी सबसे अधिक पसंद है लेकिन माता लक्ष्मी को तुलसी से वैर है क्योंकि भगवान विष्णु जब शालीग्राम रुप में हैं तो तुलसी उनकी पत्नी हैं।
माता लक्ष्मी की पूजा में ये सामान अवश्य रखें - रोली, सिंदुर, नारियल, अक्षत, लाल कपड़ा, कलश, 7 मुख वाला दिया, कमल फूल, कमल गट्टे की माला, चांदी का सिक्का, कलावा, पांच सुपारी, पान, लोंग, आम का पल्लव, घी, चौकी, हवन कुंड, हवन सामग्री, पंचामृत, लड्डू, बताशा, फल, मिठाई, हल्दी, अगरबत्ती, आरती की थाली, श्रीखंड चंदन, रक्त चंदन, कुश, आसन, गंगाजल ये सब सामग्री पूजा में रखें।
माता को सफेद फूल बिल्कुल नहीं चढ़ाना चाहिए, माता को लाल गुलाब या लाल कमल चढ़ाएं। माता लक्ष्मी का प्रसाद दक्षिण दिशा में और फूल सामने रखें।
0 Comments