दिवाली की तैयारी में सारे जोड़ शोर से लगे होंगे। दिवाली में हर कोई बस यही प्रार्थना करता है कि माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे। दिवाली एक नहीं तीन दिन का पर्व होता है, धनतेरस, नरक चतुर्दशी या छोटी दीवाली फिर दिवाली। ऐसे दो दिन इसमें और होता गोवर्धन पूजा और भाई दूज.. दिवाली पर लक्ष्मी माता की का विशेष महत्व है। अगर माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ टोटके अपनाएं। ये टोटके आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होने देगी। धनतेरस कब है और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
धनतेरस के दिन करें ये टोटके, धन की कमी कभी नहीं होगी.....
* धनतेरस के दिन अपने लिए या अपने घर के लिए ही बस सामान खरीदें, बाहरी लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं खरीदें।
* चांदी के सिक्के तिजोरी में रखें जिसमें हल्दी और केसर लगा कर पूजा करें।
* धनतेरस पर माता लक्ष्मी गणेश जी और कुबेर देव की पूजा करने के बाद लाल कपड़ा में 21 चावल के दाने, चावल के दाने खंडित ना हो। अब उस पोटली को तिजोरी या जहां पैसे रखते हो वहां रखें।
* पैसा कितना भी कमा रहे हों फिर भी नहीं दिखता तो धनतेरस से दिवाली तक रोज माता लक्ष्मी को दो लौंग चढ़ाएं। लौंग का फूल पूर्ण हो ध्यान दीजिएगा वो टुकड़ा में ना हो।
* जिस पेड़ पर चमगादड़ बैठता हो, उस पेड़ की एक छोटी सी टहनी लाकर, हाॅल में रख दें। धन प्राप्ति के साथ साथ काम में भी सफलता मिलेगी।
* धनतेरस पर गोमती चक्र का ये उपाय करें, पांच गोमती चक्र लें उसपर चंदन और केसर लगा। माता लक्ष्मी का पूजन करें।
* धनतेरस पर दक्षिणवर्ती शंख से गंगा जल या किसी पुजनीय नदी का जल लें, और घर के सामने, द्वार पर थोड़ा थोड़ा छिड़क दें।
* धनतेरस के दिन 13 दीये घर के अंदर और 13 दीये घर के बाहर मुंडेर पर जलाएं।
। * धनतेरस पर 5 सामान अवश्य खरीदें झाड़ू 3, पीले रंग की कौड़ी, कोई भी धातु का सामान, कमल गट्टे की माला, माता लक्ष्मी की पद चिन्ह जिसकी पूजा दिवाली पर करें।
* धनतेरस पर लोहा, एल्यूमीनियम या कांच का सामान बिल्कुल नहीं खरीदें।
1 Comments
Good
ReplyDelete