क्रिकेट के दीवाने विश्वकप 2019 का कब से इंतजार कर रहे। विश्वकप को लेकर पुरी दुनिया में क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं। मुझे भी क्रिकेट बहु पसंद है। 2019 तो भारत के लिए बहुत व्यस्त साल रहने वाला है। पहले लोकसभा चुनाव में सब व्यस्त रहेंगे, उससे आराम भी ना मिलेगा की क्रिकेट शुरू.....
वैसे देखा जाए तो क्रिकेट के दीवाने भारत में ज्यादा मिलते हैं। यहां तो हार जीत बहुत मायने रखती है। 2011 विश्वकप भारत जब जीता था, खुशी के आंसू थम नहीं रहे थे। उस दिन तो भारत के बच्चे-बच्चे सड़क पर निकल के खुशियां मना रहे थे। 2019 भी हम जरुर जीतेंगे।
वैसे देखा जाए तो क्रिकेट के दीवाने भारत में ज्यादा मिलते हैं। यहां तो हार जीत बहुत मायने रखती है। 2011 विश्वकप भारत जब जीता था, खुशी के आंसू थम नहीं रहे थे। उस दिन तो भारत के बच्चे-बच्चे सड़क पर निकल के खुशियां मना रहे थे। 2019 भी हम जरुर जीतेंगे।
आइए 2019 विश्व कप के बारे में जानें....
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का आगाज 30 मई से होगा। इस बार विश्वकप का मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। 10 टीमें इस विश्वकप का हिस्सा होंगे, 46 दिन का ये टुर्नामेंट होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। लगभग डेढ़ महीने चलने वाले इस क्रिकेट विश्वकप में सबसे ज्यादा रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान का होता है।लेकिन इस बार पुलवामा हमले के बाद मैच शायद ना हो।
30 मई को सबसे पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साउथेम्टन में खेला जाएगा। 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, ओवल , 13 जून को न्यूजीलैंड, नाॅटिंघम , 16 जून पाकिस्तान, मेनचेस्टर में ,22 जून अफगानिस्तान, साउथेम्टन, 27 जून वेस्टइंडीज , मेनचेस्टर , 30 जून इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2 जूलाई बांग्लादेश, बर्मिंघम और 6 जुलाई को श्रीलंका लीड्स में खेलेगी खेलेगी।
9 जुलाई और 11 जुलाई को सैमीफाइनल खेला जाएगा फिर 14 जुलाई को फाइनल। पहला सेमीफाइनल मेनचेस्टर में और दुसरा बर्मिंघम में खेला जाएगा। फाइनल मैच लाॅर््डस जाएगा।
0 Comments