हर साल की कहानी होती है लेकिन सबकी कहानी अलग अलग होती है। किसी के लिए पुरा साल बम्फर जाता तो किसी का सब लूट जाता। किसी की दुनिया में कोई आया होगा इस साल किसी का सब छीन के ले गया ये साल। हर कोई हर साल को किसी ना किसी रूप में याद रखता। जैसे मेरे लिए 2005 अच्छा रहा भाभी दोस्त जैसे मिली, 2006 के शुरुआत में सब कुछ मुझ पर लूटा देने वाले पति मिले… 2006 के अंत में भतिजा हुआ, 2007 के लास्ट में भतिजी, फिर 2008 के शुरू में बेटी हुई…
इस तरह हर साल एक कहानी जुड़ती गई किसी ना किसी रूप में… लेकिन 2025 साल मेरे लिए तो सबसे बुरा रहा साथ ही साथ भगवान की कृपा रही। ये साल बहुतों के लिए बुरा रहा तो बहुतों के लिए बहुत ही अच्छा रहा। आपका ये साल कैसा रहा कमेंट में जरूर बताएं… आज इस पोस्ट में हम 2025 साल कैसा रहा, इसमें देश दुनिया में क्या क्या घटित हुआ जानेंगे।
बीते साल 2025 में होने वाली घटनाएं...
साल की शुरुआत तो सबसे पहले कुंभ मेला से हुई, जो महाकुंभ था 144 साल बाद लगा था प्रयागराज में, सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी थी लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण भगदड़ मच गया जिसमें 30-35 लोग मर गए.. यह 29 जनवरी 2025 को हुआ था।
22 जनवरी को महाराष्ट्र के पोचरा में किसी ने झुठे फायर अलार्म बजा दिया, जिस कारण दूसरे ट्रेन से आ रहे लोगों में अफरातफरी मची और 11 लोग मारे गए और 15 घायल हुए।
फ़रवरी में दिल्ली में चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी विजयी रही और वहां की मुख्यमंत्री 20 फरवरी को रेखा गुप्ता जी बनी।
फिर 15 फ़रवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुआ, उसमें भी महाकुंभ का असर था, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन सब पकड़ने आ रहे थे, स्टेशन पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ था 15-20 की संख्या में लोग मर गए, 20-25 घायल हुए।
1 अप्रैल को गुजरात के बनासकांठा में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 17 लोग जलकर मर गए। यहां एक पटाखे की फैक्ट्री थी, आग का मुख्य कारण ब्यालर पटना था।
22 अप्रैल को कश्मीर में हमला, जिसमें 26 लोग मारे गए। पहलगाम में कुछ लोग छुटियां इंजाय कर रहे थे आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, 26 मासुम बिना कोई वजह मर गए।
6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमले का करारा जबाब जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, कितने ही आतंकवादी ठिकानों को उड़ा दिया गया। हमारी सेना ने जांबाजी भरा काम किया।
4 जून को बैंगलोर में 11 लोग की मौत, 40-45 लोग घायल हुए। आरसीबी 18 साल बाद आईपीएल ट्राफी जीता था उसी का जस्न मनाने सारे फैन्स जमा हुए उसी भगदड़ में ये घटना हुई।
9 जून को मुंबई लोकल में ट्रेन में हादसा, 4 मर गए 6-7 घायल हुए। सुबह अत्यधिक भीड़ के कारण सब गेट पर ही खड़े थे, उसी में दुसरी ओर से आती ट्रेन के लोगों के बैग एक दूसरे में उलझे और गिर गये।
12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रेश, लंदन के लिए जा रही थी, उड़ान भरते समय ही तकनीकी खराबी के कारण 242 लोग सवार थे जिसमें 241 वहीं मर गए, बाकी 28 लोग जिस हाॅस्टल पर एरोप्लेन गिरा वहां मारे गए।
2 नवंबर 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार अपना नाम दर्ज कराई, साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा ट्राफी अपने नाम किया।
नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव हुआ, एनडीए की जीत हुई, नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किए।

0 Comments