दीवाली पर क्या करें क्या न करें

      कहा जाता है कि दीवाली के रात मां लक्ष्मी घूमती है और देखते हैं कि कहां उनके मन चाही जगह है और वहां पुरे साल अपनी कृपा बरसाते हैं।तो आइए जानें कि माता की कृपा कैसे प्राप्त करें..

दीवाली पर ये उपाय करें 


1. दीवाली पूजा के बाद सभी रुम में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे दरिद्रता बाहर चली जाती है और मां लक्ष्मी अंदर आती है।

2. भगवान गणेश जी को दूब चढ़ाएं।दूब के 21 गांठ चढ़ाने से गणेश जी की कृपा होती है। दीवाली के रात ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी।

3. दीवाली की रात घर के हर कमरे के दरवाजे पर दीया जलाएं और दीये के नीचे थोड़ा चावल का दाना रख दें।इसे पूरी रात जलने दें। इससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

4.लक्ष्मी पूजन के साथ दक्ष‌िणवर्ती शंख की पूजा करें और उन्हें त‌िजोरी या अलमारी में रख दें। आप चाहें तो एक अन्य उपाय और भी आजमा सकते हैं हल्दी की माला बनाकर गणेश महाराज को पहनाएं और पूजन के बाद माला को हरे वस्‍त्र में लपेटकर धन स्‍थान में रख दें। इससे धन लाभ बढ़ेगा और कोई कर्ज चल रहा है तो उससे मुक्त‌ि भी म‌िलेगी।

5. दीपावली की शाम को मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करें और उसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखें। आधी रात के बाद इन कौडिय़ों को घर के किसी कोने में गाड़ दें। इस प्रयोग से शीघ्र ही आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे। 

दीवाली पर ये काम भूलकर भी नहीं करें



1.  दीवाली के दिन हर कोई लक्ष्मी- गणेश जी का पूजा करता है।आज कल गिफ्ट का लेन-देन का चलन है तो किसी को भी लक्ष्मी-गणेश का फोटो गिफ्ट नहीं देना चाहिए। इससे आपको घर की लक्ष्मी चली जाएगी।

2. दीवाली के दिन शराब और मांस बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रुठ कर चली जाती है।

3. लड़ाई झगड़ा न करें   याद रखें कि भगवान गणेश शुभ और शांति के प्रतीक हैं।अगर आप दिवाली के दिन अहम और क्रोध के चलते लड़ाई करेंगे तो सारे साल भर आपको इसी तरह के लड़ाई झगड़ों का सामना करना पड़ेगा। इस दिन क्रोध और अहम का त्याग कर दें और बड़ों का अनादर बिलकुल न करें। 

Post a Comment

0 Comments