Velentine week का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को Teddy Day मनाया जाता है, इस दिन हम अपने चाहने वालों को एक प्यारा सा Teddy देते हैं। जब हम उसके पास ना हो टेडी बियर को अपना समझ उससे बात करें। अकेले में जब रोना भी आए तो टेडी को बाहों में भरकर रोएं। Rose Day Propose Day Chocolate Day के बाद आता है टेडी डे.... हाथों में गुलाब लिए प्रपोज कर चाकलेट खिलाने के बाद उसे टेडी बियर जैसे रखने का प्रोमिस करते हैं, फिर प्यार से माथे को चुम गले लगा तब वेलेंटाइन मनाते हैं।
आप अपने पार्टनर को बस टेडी बियर दे कर हो गया ये प्यार ना हुआ, आप उसे टेडी बियर जैसे हमेशा बनाएं रखें ये प्यार हुआ। टेडी बियर के जैसे हमेशा उसके साथ साॅफ्ट रहें, उसको संभाल के रखें कभी उसे हल्की सी भी चोट ना लगे। जरूरी नहीं कि उस बड़ा सा टेडी बियर ही दें आप खुद उसके लिए टेडी बियर बन जाए ये प्यार हो। आइए अपने चाहने वालों को एक प्यारा सा टेडी बियर के साथ एक प्यारा सा मैसेज भी भेजें। जो उसके चेहरे पर मुस्कान ला दें....
0 Comments