कल से यानी 22 मार्च से हिंदू धर्म का नया साल शुरू होने वाला है। हिन्दू धर्म का नया साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को शुरू होता है। बुधवार 22 मार्च को हिंदू नववर्ष, संवत 2080 की शुरुआत होगी। पंचांग के अनुसार यह साल बहुत शुभ साबित होगा, इस संवत के राजा बुध और मंत्री शुक्र है दोनों ग्रहों में संबंध अच्छा है जिस कारण साल भी अच्छा रहने का संकेत है। हिंदू नववर्ष अलग अलग जगह पर अलग अलग नाम से मनाया जाता है जैसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, सिंध में चैती चंडी, पंजाब में वैशाखी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादि नाम से जाना जाता है। कल नया साल और दुर्गा पूजा भी शुरू हो रहा है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नये साल की शुभकामनाएं भेजें...
Hindu Navvarsh 2023 हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं....
0 Comments