कल यानी 15 अगस्त को हमारा देश 76वीं स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। हमलोग को आजादी मिले पुरे 75 साल पुरे हो गए। 15 अगस्त 1947 जब हमारा देश सैंकड़ों साल से अंग्रेज हुकूमत की गुलामी से आजाद हुआ था। इस आजादी का जस्न कल पुरे भारत में पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ये आज़ादी की कीमत इतनी सस्ती नहीं मिली थी, लाखों लोगों के बलिदान से हम आजाद हुए थे आज के दिन उनको याद कर उन्हें सम्मान देते हैं। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं, 15 th August wishes, indipendence day wishes, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेज बधाई दें......
0 Comments