December में एक लंबी छुट्टी मिल जाती है लोगों को लगभग, 24 दिसंबर से छुट्टी मिल जाएगी। छुट्टी होते ही सबसे पहले मन करता चलो कहीं कुछ दिन ऐसा बिताएं कि सालों भर का थकान गायब हो जाएं। पुरे साल तो काम ही किए ये लंबा छुट्टी राहत देता। यात्रा सबके लिए अलग अलग टाइप के होते हैं जैसे किसी को धार्मिक यात्रा पसंद है तो किसी को प्रकृति से प्यार है तो कोई शांति से किसी वादियों में जा कर चिल करना पसंद करते। कोई भीड़ में शामिल होना चाहते तो कोई एकांत स्थान, कोई बर्फ देखना चाहते कोई समुद्र तो कोई पहाड़। कुछ लोग ट्रेकिंग करते कोई मंदिर में लाइन लगते कोई समुद्र बीच पर लेट लहरों का मजा लेते।
सबके छुट्टी बिताने का अपना अलग नजरिया है। पहले आप डिसाइड करें आपको कौन सा यात्रा करना है, टिकट तत्काल या करेंट टिकट में भी मिल सकता है। छुट्टी 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक मिल रही 4 तक घर आकर आप आराम कर सोमवार से ऑफिस ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे छुट्टी के समय हर कोई घर से निकल जाता तो मैं तो सजेस्ट करती मंदिर इस टाइम एक दो दिन हाथ में रख कर ही जाएं भीड़ बहुत होती है। मैं दो-तीन बार फंस गई हुं इतना भीड़ था कि दर्शन में पुरा दिन लग गया मैं दो दिन का कामख्या रखी थी एक पुरा दिन माता के दर्शन में लग गया दुसरा दिन उमानंद मंदिर में और स्टीमर पर ही बीत गए आगे कहीं ना फिर घूम सकी। इसलिए अगर छुट्टी में कहीं प्लान बना रहे एक दिन एक्सट्रा रखना ही चाहिए।
दिसंबर में घूमने की सबसे अच्छी जगह…...
मेरी माने तो अगर बच्चे साथ में हैं तो दिसंबर के ठंड में घूमने की सबसे अच्छी जगह कहीं गर्म इलाका होना चाहिए ना तब पुरे रास्ते आप परेशान हो सकते हैं। अगर अकेले या दोस्तों के साथ है तब तो एडवेंचर या एकदम ठंडी जगह घूमने का प्लान बनाएं। मैं इस पोस्ट में 4 जगह के बारे में बता रही और फिर अगले पोस्ट में भी बताउंगी आप कहां जाना पसंद करेंगे अवश्य कमेंट कर बताएं।
1. कश्मीर - दिसंबर में घूमने की सबसे अच्छी पहली कश्मीर है, चारों तरफ़ बर्फ, फूल की वादियां, डल झील, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, आदि सब घूमने की जगह हैं। हां डल झील में शिकारा बंद हो चुका होता है क्योंकि ये पुरा जम चुका होता है, गुलमर्ग में -4° तक टेम्परेचर चला जाता है पुरा बर्फ जम जाता यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग भी होता है। सफेद चादर की वादियां यहां आंखों को सुकून पहुंचाती है। शालीमार बाग में रंग बिरंगे फूल, और भी प्राकृतिक नजारे आंखों को सुकून देगी। आप यहां कश्मीर आ रहे तो बस पुरा छुट्टी यही का प्लान बनाएं, जम्मू अगले बार के लिए रखें ना तब इंजाय नहीं कर पाएंगे। यहां आने के लिए आप जम्मू तक पहले ट्रेन से आएं फिर वहां से गाड़ी मिल जाती है जो आपको पुरा कश्मीर घूमा देगा। हवाई जहाज से आ रहे हैं तो श्रीनगर में हवाई अड्डा है।
2. दुसरे नंबर पर है कच्छ रण जैसलमेर, जहां दिन में आप गर्मी से परेशान होंगे वहां रात सर्द हवाएं आपको स्वर्ग का एहसास कराएगी। जैसलमेर की रेगिस्तान में सफारी भी कर सकते और रात बोन फायर के पास इंजाय कर सकते। यहां के किले और महल सब देखने लायक है। जैसलमेर को बस जैसलमेर ही समझा जाए पुरा राजस्थान नहीं, क्योंकि पुरा राजस्थान देखने के लिए आपका कम से कम 20 दिन का छुट्टी लेना होगा। राजस्थान बहुत बड़ा एरिया है कहीं हरियाली है तो कहीं सैंड ही कहीं महल। राजस्थान का अलग अलग एरिया है जैसे आपको खाटू श्याम, सालासर बालाजी राणी सति मंदिर साइड जाना है तो आपको जयपुर साइड जाना है जिससे एक दिन में ये तीनों जगह हो जाएगा हां भीड़ पर निर्भर है। मैं गई थी जयपुर से सुबह निकली रात 8 बजे राणी सति मंदिर में दर्शन कर फिर लौट आई थी। भीड़ उस समय कम था ना तब लेट लगता ही। जयपुर साइड आपको संस्कृति और इतिहास देखने को मिलता है।
3 . मुन्नार - प्रकृति देखना चाहते हैं तो मुन्नार, वायनाड जाएं जहां टेम्परेचर 10°- 15° तक हो जाता है। धूंध सा मौसम उसमें चाय के बागान, झरने, झील, इको पाॅइंट, यहां ट्रेकिंग का मजा है। केरल का सबसे बेस्ट जगह हमको मुन्नार लगता। यहां वन्य अभ्यारण भी देख सकते, सुबह सुबह कोहरा से भरे वातावरण में वहां चाय और केला फ्राइ का मजा ले सकते हैं। वहां आपको शांति मिलेगा मन को शांत करने वाला वातावरण जहां आप बस आराम करने गये, ट्री हाउस बुक कर लो उसमें आराम से छुट्टी बिता सकें। एक दो दिन निकल कर अगल बगल घूमें फिर खिड़की से ही झांक आंखों को आराम दें रहे। यहां चाय, काफी, इलायची के बागान, ओक के पेड़, चंदन का पेड़ आदि है। मुन्नार आने के लिए आप कोच्चि पहले आते फ्लाइट से तो कोच्चि भी घूमने की जगह हैं वहां के समुद्र तट, किले, मसाले खासकर कालीमिर्च के , चर्च आदि घूमने के लिए अच्छी जगह है।
4. गोवा - दिसंबर में गोवा का तो नाम सबसे ऊपर रहना चाहिए लेकिन भीड़ अभी इतना होता कि मुझे इतना भीड़ पसंद नहीं इसलिए चौथे नंबर पर रखी हुं। यहां दिसंबर में एक अलग ही शोर रहता, क्रिसमस और नये साल की पार्टी हर जगह लाइटिंग, सजावट, फूल पूरा शहर जीवंत हो उठता। हां इधर कुछ नशेवाज के लिए बदनाम हो गया है गोवा ना तब दिसंबर में मस्त मौसम, ना बारिश का डर ना पसीने । समुद्र किनारे आप मस्त इंजाय कर सकते हैं। हां अभी सबकुछ मंहगा हो जाता जैसे रुम , होटल, इसलिए सब पहले बुक लें।
0 Comments