Velentine day आशिकों का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन का इंतजार लगभग हर प्यार करने वाले करते हैं, कुछ लोग मानते हैं कि वेलेंटाइन डे विदेशी लोगों के चोंचले है लेकिन क्या प्यार दर्शाना, अपने प्यार को जताना, बताना, उसके लिए कुछ स्पेशल करना क्या ग़लत है। मेरा मानना है कि वेलेंटाइन डे मनाना कुछ ग़लत नहीं है बस इरादा और प्यार सच्चा हो। कुछ टुच्चे लोग इस दिन का फायदा उठा लड़की की इज्जत से खिलवाड़ कर देते जिस कारण ये वेलेंटाइन डे बदनाम हो गया है।
वेलेंटाइन डे अपने प्यार का स्पेशल एहसास दिलाने का सबसे खूबसूरत दिन है। हम जब किसी से प्यार करते हैं तो कह नहीं पाते इसलिए वेलेंटाइन वीक बना जहां आप स्टेप बाई स्टेप अपने प्यार को जता सकते हैं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं। आज हम आपको वेलेंटाइन वीक का पुरा मतलब बता रहे...
सबसे पहले 7 फरवरी जिस दिन Rose day के बारे में बता रहे.. Rose day के दिन सबसे पहले हम अपने चाहने वालों को गुलाब भेंट करते हैं, गुलाब जो बस फूल नहीं आपके प्यार को एक नया रंग देने का निशानी है। ये गुलाब सिर्फ अपने प्यार को दिया जाए ऐसा नहीं है आप गुलाब उस इंसान को भेंट कीजिए जो आपके लिए सबसे ज्यादा स्पेशल है चाहे वो आपका BF/GF हो, भाई/बहन, मां बापू, गुरु या आपके भगवान जिनको आप सबसे ज्यादा पूजते हैं।
Velentine Week के पहले दिन आप गुलाब दें कर उन्हें बताएं कि उनके लिए आप कितना स्पेशल है। लाल गुलाब प्यार की निशानी है तो पीला गुलाब दोस्ती का आप लाल गुलाब दो पीला गुलाब भी दो फूल क्यों एक छोटा सा गमला दे दो उसमें जब जब फूल आए तो आपकी याद आए इस ऐसी निशानी दो।बस एक बात याद रखना अगर प्यार करना तो सच्चे दिल से करना जिस्म का प्यार गुलाब के कांटे चुभने से लाख गुना ज्यादा तकलीफ़ देता है। दिल से गुलाब देना तो आपके प्यार की बगिया हमेशा हरी भरी रहेगी।
गुलाब के साथ साथ एक प्यार भरा मैसेज भी जरूर लिख कर देना जिसमें अपने दिल की बात जिसे एक लाइन में बयां कर दें। और सामने वाला समझ जाएं। मैं यहां कुछ लाइनें Velentine day shayari, Velentine quotes, Love Quotes, Rose day, Rose day wishes, Velentine week, दें रही जिसे आप अपने चाहने वालों को भेजें।वो आपकी बात और जज्बात दोनों समझेंगे..........
0 Comments