जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें दोस्तों और रिश्तेदारों को

        जन्माष्टमी 30 अगस्त सोमवार को है, भगवान कृष्ण भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के अर्ध रात्रि में पैदा हुए थे इसलिए इस दिन रात के 12 से तक मंदिर, ठाकुरबाड़ी या घरों में भी भजन कीर्तन चलते रहता है। जन्माष्टमी पर लोग‌ पुरे दिन उपवास पर रहते हैं, कुछ लोग निखंड बिना अनाज जल के और कुछ लोग रात 12 बजे फलाहार कर लेते हैं और कुछ लोग दिन भर फलहारी पर भी रहते हैं। पुरे नियम निष्ठा से व्रत करते हैं। इस दिन लोग भगवान कृष्ण से हमेशा खुशहाल जीवन की कामना करते हैं हम भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खुशहाली की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं भेजें।


       जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें दोस्तों और रिश्तेदारों को.......








Post a Comment

0 Comments