बार बार मुंह का छाला होना, कहीं कैंसर तो कारण नहीं

   अगर आपको बार-बार मुंह का छाला परेशान कर रहा है, तो एक बार डाॅ से अवश्य परामर्श लें। मुंह के छाले बस पेट की गर्मी के कारण नहीं होते इसके और भी बहुत से कारण हो सकते हैं। मुंह के छालों का लापरवाही बरतने का मतलब है कि आप ओरल कैंसर यानी मुंह या जीभ का कैंसर के लिए बुलावा दे रहे। ओरल कैंसर शुरुआत में पता ही नहीं चलता है‌ यह छोटी मोटी प्रोब्लम जैसे छाले या दांत के रूप में बाहर आता जैसे दांत से खुन या दांत दर्द लेकिन बाद में यही वृहद रूप ले कैंसर बन जाता। भारत में तंबाकू सेवन के कारण ओरल कैंसर के मरीज हर एक लाख पर बीसवां आदमी ओरल कैंसर से पीड़ित हैं।

      छाला क्या होता है... और इसके कारण क्या हैं....

     मुंह के अंदर लाल चकत्ते उभर आते जो फोड़े जैसे होते हैं। खाने पीने में या मसाला वाली सब्जियां खाने में जलन हो। बोलते समय, खाते या चबाते समय भी दिक्कत होती है। यह पेट की गर्मी, कब्ज के कारण भी होते हैं।‌ बहुत दिनों से अगर बुखार में है तब भी हो जाते हैं। यह बड़ा फोड़ा या छोटा भी होता है।‌ आमतौर पर यह 7-12 दिन में ठीक हो जाता है। संक्रमित व्यक्ति को किस करने या संबंध बनाने, एक साथ खाने से भी यह फैलता है।
      छाला होने का प्रमुख कारण- पेट की खराबी या कब्ज, ज्यादा गर्म खाना पीना से, तेज मसाले या तले भूनें खाने, बुखार, दवाओं के साइड इफेक्ट्स, अत्यधिक मात्रा में एंटीबायटिक लेने से पेट के कुछ अच्छे वैक्टिरिया भी मर जाते हैं उस कारण भी छाले हो सकते, पीरियड केे दौरान कुुछ हार्ममोन्स के बदलाव केेकारण,  कभी कभी ब्रश करते समय गाल या जीभ पर चोट लगने से, दांत की ठीक से सफाई नहीं करना, सुपारी, तंबाकू, स्मोकिंग या पान मसाला के अत्यधिक सेवन करने से भी छाले हो जाते हैं। कमजोर इम्ययू सिस्टम और HIV भी हो सकते हैं। 


     मुंह का छाला, कहीं कैंसर तो कारण नहीं....


      अगर इस तरह की प्रोब्लम हो तो एक बार पहले डॉ से अवश्य परामर्श लें। कैंसर वाले छाले होंठ पर या मुंह के अन्दर होता है। शुरू शुरू में बस यह सफेद जैसा दिखाई देता है थोड़ा दर्द होता जो खाना पीना बोलना निगलने में प्रोब्लम होती ये आम है अगर सांस लेने में भी दिक्कत हो तो डर है। यह छाला जल्दी खत्म ना होता यह अंदर गले तक जा सकता है। अगर गुटखा, पान अत्यधिक मात्रा में सेवन कर रहे हैं तो दांत संबंधित भी कोई प्रोब्लम हो तो जल्द डाॅ से दिखाएं शुरुआत में कैंसर पता नहीं चलता बाद में समय नहीं बचता आपके पास...

      बिना किसी कारण बुखार रहे, हमेशा थकान महसूस होना, गले में गांठ हो जाए, मसुढे से खून आना दर्द हो, वजन लगातार कम हो रहा हो, छाला का रंग गाढ़ा हो, गले में सूजन और आवाज में बदलाव ये सब भी कैंसर हो सकते हैं

      छाला के निवारण के उपाय.....

    * सामान्य छाला‌ है तो विटामिन बी कॉम्प्लेक्स या फोलिक एसिड की एक दो गोली लें आराम होगा।

     * पेट ठंडा रखने के लिए ईसबगोल दुध या पानी के साथ लें।

     * भरपूर मात्रा में पानी पीएं।‌ पेट को ठंडा रखने की कोशिश करें।

     * मुलेठी और शहद का पेस्ट लगा सकते।‌वैसे बाजार में माउथ पेंट आता है वो लगाएं आराम मिलेगा।

Post a Comment

1 Comments