कोरोना वायरस के नये रूप के लक्षण जानें

     कोरोना वायरस का एक साल से अधिक समय हो गया है। कोरोना ने जहां एक ओर पुरे दुनिया में मौत क खलबली मचा रखी थी वहीं भारत ने इसका असर कुछ कम रहा। यहां मृत्यु दर ज्यादा नहीं रही, यहां कोरोना रोगियों के ठीक होने का % 95.05% रहा। लेकिन अब ब्रिटेन से लौटे कुछ लोगों को नये लक्षण दिखने लगे हैं। ये वही लक्षण है जिससे बाकी दुनिया त्राहि त्राहि मचा रखी थी।

      डाॅक्टर्स का कहना है कि कोरोना का ये नया स्ट्रेन बहुत बुरा साबित हो सकता है हमारे लिए। कहीं हमार हाल भी ब्रिटेन और अमेरिका जैसे ना हो जाएं। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित 11 करोड़ से ज्यादा लोग‌ है।‌जिनमें 25 लाख लोग मरे भी। सबसे ज्यादा अमेरिका में मौत हुई 5लाख से ज्यादा और भारत दुसरे नंबर पर रहा यहां 1 लाख 50 हजार से ज्यादा मौतें हुई। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी तक कोरोना के 1 करोड़ 10‌ लाख 30 हजार मरीज हुए, जिनमें 1 करोड़ 7 लाख 36 हजार ठीक भी हो गए। यहां मरीज के ठीक होने का रेसियो ज्यादा रहा। लेकिन या स्ट्रेन बहुत ख़तरनाक है।

         कोरोना वायरस के नये स्ट्रेम के लक्षण जानें....

     कोरोना वायरस के पुराने रूप में बस हाई फीवर, स्वाद पहचान शक्ति खत्म होना और लगातार सुखी खांसी है। लेकिन नये स्ट्रेम में 7 लक्षण सामने आ रहे हैं -  गले में खराश, जोड़ और मांग में तेज दर्द, सिर दर्द, ड्राई स्किन, खुजली, डायरिया, कंजक्टिवाइटिस, उंगली और ऐड़ी का‌ रंग बदलना...

      कोरोना वायरस का येे नया स्ट्रेेेेन जो है बहुत जानलेवा और भयंंकर है। यह बहुत  तीव्रता से फैलने वाला है।ये वही कोरोना का रूप है जो ब्रिटेन और अमेरिका में इतने मौत का कारण बना।‌ होली आ रही है फिर लोगों ‌का आना जाना शुरू होगा। ये बिमारी बढ़ सकती है।‌ इसलिए हम सबको सेफ रहना होगा। टीकाकरण अभियान शुरू है लेकिन अभी शायद ये टीका 25% लोगों को भी नहीं लगा है। इसलिए मास्क,‌ सेनेटाइजर,‌ दो गज की दूरी सभी कोरोना नियम का पालन करें।

      कोरोना का नया स्ट्रेेेेन अभी केरल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में कुछ लोगो में देखने को मिला है।‌ हमें एतिहात की बहुत जरूरत है, पिछले बार तो लाॅकडाउन कर कुछ बचा लिया गया। अब वाॅक डॉउन हुआ तो लोग भूख, गरीबी से मरने लगेंगे। पिछले साल का‌ लाॅक डाॅउन ही तो लोगों की कमर‌ तोड़ रखी है।‌ इ‌स सब से बचने के लिए हमें कोरोना नियम का पालन करना होगा।

     

Post a Comment

0 Comments