साल 2020 पिछले 100 सालों का सबसे खराब साल रहा शायद...इस साल ना जाने कितने लोग मरे हो क्या आम आदमी क्या महान आदमी.. साल के सबसे पहला दिन ही शायद मेरे और मेरे परिवार वालों के लिए खराब रहा जब पुरा दिन अस्पताल में ही गुजरा। फिर जनवरी के अंतिम सप्ताह में अपनी मां जैसे सासु मां को खोना बहुत दर्द भरा रहा। अभी उस दर्द से उबड़े भी नहीं थे कि अचानक से कोरोना का असर मार्च से बिजनेस में बहुत बड़ा घाटा देखना पड़ा।
पुरे तीन महीने के लाॅक डाॅउन ने तोड़ के रख दिया, नया बिजनेस पुरी तरह पैसा डुब गया। ये तो पर्सनल मेरा हाल रहा इसे छोड़िए आम जनों को कितनी तकलीफ़ हुई आप शायद टीवी, पेपर में देखते ही होंगे। इस कोरोना ने ना केवल अपनी बिमारी से लोगों की जान ली बल्कि एक्सीडेंट में ना जाने कितनी जाने गई है। अभी तक दुनिया में लगभग 1.6 मिलियन लोग कोरोना से मरे हैं। अकेले भारत में इस बिमारी ने 143k जान ली है। सबसे ज्यादा अमेरिका में लोग मरे 298k लगभग।
ऐसा नहीं है कि कोरोना से अब मरने वालों की संख्या शुन्य हो गई है अभी भी मर ही रहे हैं और भी ना जाने कितनी मौत होगी। इसमें सिर्फ कोरोना के मरीज ही नहीं उसकी देखभाल करने वाले बहुत सारे डाॅ भी मर गए। आइए उन सभी लोगों के लिए दो मिनट का मौन और ऊं शांति के साथ प्राथना करे उनकी आत्मा को शांति दे। मरने वालों में क्या बच्चे क्या जवान क्या बुढे। हर उम्र के लोग मरे हैं।
2020 जिसमें जानें कितने महान हस्ती गुजर गए.....
* 29 अप्रैल को फिल्मी दुनिया के जाने-माने एक्टर इरफान खान .....
* 30 अप्रैल को हर दिल अजीज ऋषि कपूर जी
* 10 मई शफीक अंसारी टीवी सीरियल अभिनेता
* 15 मई अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सदस्य
* 15 मई सचिन टीवी सीरियल के अभिनेता
* 23 मई मोहित बघैल जो अभिनेता के साथ कमेडियन भी थे। उम्र 27 साल बस
* 29 मई को गीतकार योगेश गौर जो एक से बढ़कर एक गीत दिया।
* 1 जून वाजिद खान साजिद वाजिद गाना कंपोज करते थे।
* 14 जून सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जो एक उभरते हुए कलाकार थे।
* 2 जुलाई सरोज खान कोरियोग्राफर
* 8 जुलाई को जगदीप जो मशहूर कोमेडियन थे
* 1 अगस्त अमर सिंह समाजवादी पार्टी पूर्व नेता
* 11 अगस्त मशहूर शायर ग़ज़ल, और गीतकार राहत इंदौरी साहब
* 31 अगस्त प्रवण मुखर्जी हमारे पूर्व 13 वें राष्ट्रपति
* 25 सितंबर S.P बालासुब्रमण्यम सिंगर और पद्म श्री सम्मानित
* 27 सितंबर जसवंत सिंह बीजेपी के संस्थापक सदस्य
* 8 अक्टूबर राम विलास पासवान दलित नेता और रेल मंत्री भी रहे हैं।
* 12 नवंबर आशिफ बसेरा टीवी सीरियल अभिनेता
* 15 नवंबर सौमित्र चटर्जी दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता
* 25 नवंबर कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल
* 23 नवंबर तरूण गोगोई पूर्व मुख्यमंत्री असम
* 3 दिसंबर मसालों के बादशाह MDH वाले धर्मपाल गुलाटी
* 7 दिसंबर दिव्या भटनागर टीवी सीरियल अभिनेत्री
0 Comments