बीबीसी के एक आर्टिकल के अनुसार" डब्लू एच ओ ने बताया कि हर रोज पुरी दुनिया में करीब 10 लाख लोग यौन संक्रमण से पीड़ित होते हैं। इस बिमारी में गोनोरिया,सिफलिश और भी कई तरह के संक्रमण हो जिसका जिक्र हम आगे अवश्य करेंगे।
यौन संक्रमण संबंधित बिमारियों के लक्षण.......
* सबसे पहले पेशाब करते समय बूंद बूंद पेशाब आना
* पेशाब में दर्द और जलन
* संबंध बनाते समय दर्द
* योनि में खुजली, लाल चकत्ते, घाव या फोड़ा फूंसी हो
* योनि से पानी आना, बदबू बहुत करता हो
* संबंध बनाते समय खून आना
* पुरुषों में भी यही लक्षण होते हैं उनके लिंग या अंडकोष पर ये सभी हो सकते हैं।
* पीरियड्स में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग या संबंध बनाते समय खून आना
* योनि या लिंग में सूजन
यौन संबंधी बिमारियों के कारण.....
* असुरक्षित यौन संबंध बनाना
* संक्रमित व्यक्ति से संबंध बनाना
* कुछ सर्वेक्षण में पुरुषों की खराब रहन सहन, मोटापा, मदिरा, धुम्रपान
* एक ही पैड बहुत अधिक समय तक इस्तेमाल करने से
* अंडर गारमेंट्स की अच्छी तरह रख रखाव नहीं करने से
* संबंध बना कर योनि को अच्छी तरह साफ ना करने से
* एक से अधिक व्यक्ति से संबंध बनाने से भी खतरा बढ़ता है।
* महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भपात, प्रसव ये सब में भी एक संक्रमण हो सकता है
0 Comments