छाले कुछ ऐसे होते हैं जो एक दो दिन में अपने सूख जाते ये छाले गर्म खाना के कारण, या पानी कम पीने के कारण, ब्रश करते समय, खाना खाते समय चोट लगे या गाल कट जाए ये सब 2-3 दिन में खत्म हो जाते हैं। अगर आपका छाला 2-3 सप्ताह से ज्यादा चल रहा हो, बुखार भी साथ में आए, पानी पीने में भी दिक्कत हो, छाला बढ़ता ही जा रहा हो , दवा लेने से भी ठीक नहीं हो रहा हो तो डॉ से संपर्क करें।
छाला के कुछ सामान्य कारण....
* कब्ज रहना
* विटामिन की कमी , आयरन की कमी
* गर्म खाना के कारणत
* बुखार रहने के कारण
* तनाव के कारण भी कभी कभी छाला हो जाता है।
* कभी कभी एलोपैथी दवाओं के असर से पेट गर्म हो जाता है तो भी छाले हो जाते हैं।
* कभी कभी छाले HIV aids के कारण भी हो सकता है।
* दूसरे का जूठा खाने से या फिर संक्रमित व्यक्ति से किस करने के बाद भी।
छालों का उपचार....
* एक केला रोज दही के साथ खाएं।
* पानी का सेवन भरपूर करें। दिन भर में अगर 5 गिलास पानी पी रहे तो छाला होने के बाद 10 गिलास पानी पीएं।
* अड़हर की दाल पीस कर छालों पर लगाएं। दिन भर में तीन से चार बार लगाएं आराम मिलता है।
* एलोवेरा जेल लगा कर लार बाहर टपकाते रहे छाले में राहत मिलती है।
* Mouth paint कर एक एलोपैथी दवाई आती है उससे भी छाला में आराम मिलता है।
0 Comments