नया साल शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं। नया साल नयी खुशियां लाएं आपके जीवन में, जो सपने 2019 में पुरे ना हुए वो 2020 में पुरे हो। आपका पुरा साल दिन होली रात दिवाली जैसे बीते, यही कामना करते हैं। आप सब अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए नये साल में खुशियों की कामना करने के लिए whatsapp, facebook पर फोटो शेयर करते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए नये साल की शुभकामनाए लाएं हैं। नया साल ग्रेगोरियन कैलेण्डर के अनुसार मनाया जाता है। वैसे यह नया साल पुरी दुनिया बहुत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाती है। लोग रात 12 बजे से ही पटाखे, फूलझरी छोड़ने लगते, आधी रात से ही लोगों को बधाई देने लगते हैं। आप भी अपने दोस्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं भेंजे।
0 Comments