डायबिटीज़ जिसे चीनी रोग या मधुमेह भी कहते हैं। आजकल यह बहुत ज्यादा फैल रहा है। शुरुआत में इसके लक्षण पता नहीं चलते हैं फिर जब पुरी तरह फ़ैल जाते तब तक । दुनिया भर में लगभग 43 करोड़ डायबिटीज के मरीज हैं जिसमें 5.1% भारत में ही है। यह महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा होता है।
हमलोग अपने खान-पान का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं। एक बार जब डायबिटीज हो जाता है तो फिर यह हमारा जीवन भर साथ निभाता है, यह अकेले कभी नहीं आता कि इसके साथ आंख , किडनी, लीवर और भी बहुत तरह की बिमारी भी लाता है।
शुरुआत में कुछ लक्षण दिखाई देता अगर हम उसी समय अच्छे से चेकअप करवा लें तो पता चल सकता है।हम इस पोस्ट में डायबिटीज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
डायबिटीज़ के लक्षण, कारण ..
डायबिटीज़ के लक्षण....
* डायबिटीज़ का पहला लक्षण है पैर में झूनझूनी या पैर का सन्न हो जाना।
* खूब पानी पीने के बाद भी बार बार प्यास लगना
* बार बार पेशाब आना
* भूख ज्यादा लगना या बिलकुल भूख नहीं लगना
* खूजली होने पर घाव होना
* वजन खूब बढ़ना या बिलकुल कम हो जाना
* हमेशा जी मिचलाना या उल्टी जैसा होना
* नज़रें कमजोर होना या धूंधला दिखना
* हमेशा थकान का अनुभव होना
* छोटा सा घाव भी छूटने में ज्यादा समय लेना
* मुंह सुखना
* स्कीन प्रोब्लम होना, जैसे फूंसी, ब्लेक हेड्स, मुंहासे होना
https://amzn.to/2ZEcpOK
* छोटा सा घाव भी छूटने में ज्यादा समय लेना
* मुंह सुखना
* स्कीन प्रोब्लम होना, जैसे फूंसी, ब्लेक हेड्स, मुंहासे होना
https://amzn.to/2ZEcpOK
डायबिटीज़ के प्रकार
डायबिटीज़ दो तरह के होते हैं - टाइप 1 और टाइप 2
टाइप 1 - यह डायबिटीज़ बचपन या युवकों में पाया जाता है। यह किसी वायरल संक्रमणों के बाद अचानक हो जाता है। यह डायू प्रतिरक्षा प्रणाली पाचनग्रंथियां में इन्सुलिन पैदा कर बीटा कोशिकाओं पर हमला कर उन्हें नष्ट कर देती है। जिस कारण पाचन ग्रंथि कम मात्रा में या फिर एकदम थोड़ी मात्रा में इन्सूलिन पैदा करती है। इसलिए इस तरह के रोगियों को इंसुलिन लेना आवश्यक होता है। ऐसे रोगियों की संख्या ज़्यादा नहीं है। यह अनुवांशिक या वायरल इंफेक्शन है।
टाइप 2 - यह डायबिटीज़ 95% लोगों में जिसको डायबिटीज़ है, उसको यही टाइप 2 वाला होता। इसमें पाचन ग्रंथि इतना अधिक मात्रा में इन्सुलिन बनाने लगती है कि शरीर उसको रख नहीं सकता। यह अनुवांशिक और मोटापा दोनों कारणों से होता है।
टाइप 2 - यह डायबिटीज़ 95% लोगों में जिसको डायबिटीज़ है, उसको यही टाइप 2 वाला होता। इसमें पाचन ग्रंथि इतना अधिक मात्रा में इन्सुलिन बनाने लगती है कि शरीर उसको रख नहीं सकता। यह अनुवांशिक और मोटापा दोनों कारणों से होता है।
डायबिटीज़ के कारण.....
* अनुवांशिक
* मोटापा
* अत्यधिक तनाव लेना
* जंक फूड का सेवन
* ज्यादा शारीरिक श्रम नहीं करना
* एक जगह ही बैठे रहना
* गर्भावस्था में ज्यादा मात्रा में दवाई लेना
* लोगों को यह भ्रम रहता है कि ज्यादा चीनी खाने से डायबिटीज़ होता है लेकिन who के एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 6 चम्मच चीनी रोज खाएं तो चीनी नहीं होता।
* कम नींद लेने वाले को
*
* कम नींद लेने वाले को
*
0 Comments