1.सबसे पहले आप एक डायरी मेंटेन करें , जिसमें पुरे महीने क्या खर्च किए उसको लिखे। यहां तक की 5 रुपए की बिस्किट भी अगर लिए तो उसको जरुर लिखे। ऐसा करने से आपका ख़र्च कितना है पुरे महीने का बजट पता चलता है।अब इसकी मदद से कहा ज्यादा पैसा खर्च करना है कहां कम करना है, एक अमाउंट फिक्स कर लें। फ़ालतू जगहों पर खर्च हो रहे पैसे हर महीने उस हिसाब से बचाएं।
2.बैंक में एकाउंट खुलवा ले जिसमें हर महीने तय कर लें इतना पैसा देना है। जिसमें जमा करने पर कुछ इंटरेस्ट भी मिले ऐसा खाता हो।आपका मांइड भी इस बात के लिए हमेशा तैयार रहेगा कि। पैसा उसमें देना है जिससे कुछ पैसा भी बचेगा हर महीने।
3.हर महीने शापिंग पर जाने से पहले एक लिस्ट बना कर जाएं।जो लिस्ट में हो वही सामान ले फ़ालतू का सामान लेने से बच जायेंगे। आये दिन मार्केट में सेल लगते रहता है ।हो सके तो वहां से शांपिंग करें सस्ते दामों पर अच्छी चीजें मिल जाती है। वहां से शांपिंग कर पैसे बचा सकते हैं।
4. आजकल आॅनलाइन शापिंग भी बढ़िया तरीका है पैसा बचाने का। इसमें आप ऑनलाइन सामान मंगवा कर मार्कट से अच्छे दाम पर अच्छा सामान खरीद सकते हैं।
5. देखादेखी न करें: अगर आप ऐसे दोस्तों से घिरे हैं, जिनकी बात-बात में पैसा उड़ाने की आदत है, तो प्लीज उनकी देखादेखी न करें। आपका पैसा आपका है, किसी पड़ोसी का नहीं।
6. जब हम कैश में पेमेंट करते हैं तो पैसा अपने बटुए से निकलता है, इस तरह से पैसा निकलते हुए पैसे के खर्च होने का एहसास होता है. कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह अहसास नहीं होता. जब भी बाजार खरीददारी के लिए जाएँ, अपना बजट निश्चित करें, उतना ही नकद अपनी जेब में रखें. क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड घर पर ही छोड़ दें.
7.कई बार हम चीजें जमा करते रहते हैं, इससे घर भी भर जाता है और इनका कोई फायदा भी नहीं होता। इसलिए बेहतर है कि ऐसी पुरानी चीजों को बेच दें। पैसा भी मिलेगा और घर में भी कुछ जगह नजर आएगी।
0 Comments