आज का मैच सबसे रोमांचक मैच होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के मैच में पुरी दुनिया की नजर रहती है जिद, जोश जज्बात और जूनुन की अद्भुत कहानी है यह। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई खेल हो, जहां प्रतिद्वंद्वियों ऐसा घमासान मचे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में मुख्य केंद्र इस बात पर होगा कि विराट की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की पेस बैटरी का कैसे सामना करते हैं। खासतौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का।
एशिया कप में 13वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. इन मुकाबलों में पिछले एशिया कप का एक टी-20 मैच भी शामिल है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
2018 में भारत और पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम इंडिया एक बार फिर हावी नजर आ रही है. भारत ने इस साल अब तक 10 वनडे खेले हैं और 3 ही गंवाए हैं. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में 5 में हार मिली है
0 Comments