बिग बॉस में दिखा अनुप जलोटा का रंगीला अंदाज

बिग बॉस के घर में पहले कैप्टेंसी के लिए टास्क हुआ जिसमें अनूप जलोटा राजा बने और दीपिका कक्कड़ रानी बनीं। इस दौरान अनूप जलोटा सनी लियोनी का गाना बेबी डॉल गाते हैं और कृति, दीपिका और रोशमी डांस करते हैं। इस बार का पहला कैप्टेंसी टास्क पूरा हो गया और इस बार कप्तान बनी हैं कृति वर्मा और रोशमी बनीक। वहीं दीपिका टास्क हारने की वजह से इमोशनल हो गईं। घर के पहले कप्तान बनाने के लिए बिग बॉस ने 'राजा की दुविधा' टास्क आयोजित किया।इस टास्क में अनूप जलोटा एक 'रंगीला राजकुमार' बने.'बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस' में टास्क कंप्लीट न करने की वजह से सारा ठीकरा लड़कों के ऊपर जड़ दिया गया और बिग बॉस ने घर के सभी लड़कों को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देते हैं। बाकी बची लड़कियां सबा-सोमी, कृति-रोशमी, नेहा, श्रृष्टि और दीपिका इस टास्क में अनूप जलोटा की रानियां बनीं। इस टॉस्क को जीतने के लिए टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ उमराव जान बन 'दिल चीज क्या है' गाने पर परफॉर्म करती हैं। वहीं कृति 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर डांस किया।इस दौरान 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा सनी लियोन पर फिल्माए गए सॉन्ग 'बेबी डॉल मैं सोने की'गा रहे हैं।इस दौरान जसलीन उनके साथ बैठी हुई हैं।वहीं रोशमी, कृति और दीपिका कक्कड़ अनूप जलोटा के सुरों पर ठुमके लगा रही हैं। कृति तो पीनी में उतर कर जल परी भी बनी।अनुप जलोटा ने उनके स्वीमिंग की तारीफ की। पानी में तैर कर उनसे गुलाब हासिल किया। इतना ही नहीं घर के लड़कों में करनवीर बोहरा ने भी अपने कथक के जरिए राजकुमार का मनोरंजन किया। वहीं श्रीसंत ने उनके लिए भजन गाया।तो रोमिल ने रैप सॉन्ग किया। इस टॉस्क के अंत में शिवाशीष और श्रीसंत के बीच बहस भी हो जाती है और श्रीसंत ने रोमिल और शिवाशीष को गाली दे देते हैं। हालांकि बाद में वो माफी मांगने लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments