Asia Cup : Afghanistan ne Sri Lanka Ko haraya

अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां पांच बार के चैंपियन श्री लंका को 91 रन से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 249 रन बनाए और उसकी पूरी टीम आउट हो गई। इसके जवाब में श्री लंका 41.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 158 रन बना पाई। https://amzn.to/2xov5E8 यह अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच था. पिछले दोनों मैच श्रीलंका ने जीते हैं. श्रीलंका ने 2014 में ढाका में अफगानिस्तान को 129 रन से हराया था. इसके बाद 2015 में उसने डुनेडिन में चार विकेट से मैच जीता था. यानी, अफगानिस्तान को सोमवार को तीसरी भिड़ंत में पहली जीत मिली. इस जीत के हीरो 72 रन बनाने वाले रहमत शाह रहे. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद (34), इंसानुल्लाह जनात (45), रहमत शाह (72) और हशमतुल्लाह शाहिदी (37) ने अच्छी पारियां खेली।अफगानिस्तान की तरफ से नईब, मुजीब, राशीद खान और नबी को 2-2 विकेट मिले। थिसारा परेरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट लिए। परेरा के अलावा अकीला धनंजय ने दो जबकि मलिंगा, चमीरा व शेहान जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिए।

Post a Comment

0 Comments