ये साल पता ना किसका बहुत अच्छा गया मेरा तो दुनिया उजार गया, शिकवा करें भी तो किससे हर मोड़ पर अपने का हाथ आया... जिंदगी 2019 से पहले भी थी बाद भी है लेकिन 2019 के पहले जीवन में रौनक हुआ करती थी, हर पल अब एक डर सा रहता कहीं ये आखिरी ना हो... नया साल में सब कुछ नया हो जरूरी नहीं दोस्त पुराने हो ये ज़रूरी है, 2025 तो शिकवा से ही भरा रहेगा महादेव 2026 में कुछ ऐसा कर देना कि आपसे हर शिकायत दूर हो जाएं... बहुत उम्मीद लगा कोई ये साल काट रहा है कि आगे अच्छा हो, भगवान की कृपा बनी रहे सब पर....










0 Comments