बसंत पंचमी माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को कहते हैं, इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी बसंत ऋतु आने का भी पहचान है इस दिन के बाद से मौसम सुहावना होता, पेड़ों पर नये नये पत्ते आने लगते, आम लीची की मंजरी से वातावरण सुगंधित रहता ये साल का सबसे अच्छा मौसम होता जहां ना ज्यादा गर्मी होती ना ठंडी.... बसंत पंचमी के दिन पीला पीला कपड़ा पहन मौसम में हम ढलने लगते... मां सरस्वती विद्या, संगीत, कला, ज्ञान की देवी है इसलिए ये लगभग हर घर ,हर स्कूल, काॅलेज हर गली में धूमधाम से मनाया जाता है। आइए जानें सरस्वती पूजा कब है।
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा कब है जानें शुभ मुहूर्त
सरस्वती पूजा को लेकर इस साल 2023 में थोड़ा कन्फ्यूजन है कि माघ पंचमी 25 जनवरी 2023 को दिन 12.34 से शुरू हो रहा है और 26 जनवरी 2023 को 10.28 में समाप्त हो रहा। चुंकि उदय तिथि से हम पर्व मनाते हैं इसलिए सरस्वती पूजा 26 जनवरी को होगा।
सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 26 जनवरी को सुबह 07.10 से 12.35 तक रहेगा। सरस्वती पूजा के दिन बहुत ही शुभ मुहूर्त होता है इसलिए इस दिन कोई नया काम, रोजगार, पूजा, शादी विवाह बहुत शुभ माना गया है।
बसंत पंचमी पर अवश्य करें ये उपाय...
सरस्वती पूजा विशेष कर विद्यार्थियों के लिए है पढ़ाई में सफल होने के लिए या कैरियर में सफलता के लिए ये उपाय अपनाएं....
* सरस्वती पूजा के दिन स्नान ध्यान कर, पीला वस्त्र पहन कर माता के सामने दो मुख वाला दीपक जलाएं और पद्माक्षी ॐ पद्मा क्ष्रैय नमः का 108 बार जाप करें। आपको कैरियर में सफलता मिलेगी।
* मां सरस्वती को केसर या पीला चंदन लगाएं फिर वही हाथ अपने माथे पर तिलक करें। माता को पीला फूल चढ़ाएं, प्रसाद में पीला फल चढ़ाएं।
* सरस्वती पूजा के दिन बच्चों को स्नान ध्यान कर, पीला वस्त्र पहन कर, ऊं ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्ये नमः का 108 तुलसी माला जप कराएं।
* पति पत्नी का विवाद हमेशा होता हो तो एक सफेद कागज पर सिंदूर से क्लीं लिख कर पति की जेब में रखें, पति का कोई भी अलमीरा में रखा कपड़ा भी ले सकते हैं।
0 Comments