सपने में पानी देखना....
सपने में पानी देखने का फल शुभ और अशुभ दोनों होता है। अब पहले ये याद करें कि सपना में कैसा पानी देखें गंदा था, साफ था, नदी का था, तालाब में थे, नाली था या और भी बहुत तरह के। हम यहां हर तरह के सपने के बारे में बता रहे आप उससे से अपना सपना मिला लें तब देखे फल कैसा है...
सपने में नदी का पानी देखना- मतलब जल्दी आपका कोई अटका काम पुरा होगा, कहीं से धन लाभ
नदी में नहाते देखना या नदी का पानी पीना - जल्द सरकार के तरफ से कोई फायदा
सपने में समुद्र - आपको कोई अपने कटु वाणी से आहत करेंगे।
पानी में खुद को डुबते देखना - आपसे कोई अच्छा काम होने वाला है।
सपने में बाढ़ देखना - मतलब आप पर कोई मुसीबत आने वाली है।
सपना में बारिश देखना - अर्थात आपकी समस्या का जल्द समाधान होगा।
कुएं देखना - मतलब कहीं से धन लाभ होगा
गंदा नाला या पानी जमा देखना - इसका मतलब हुआ कि आप अगर कुछ नया काम शुरू कर रहे तो कुछ समय के लिए टाल दें ना तब वो काम अच्छा नहीं होगा।
सपने में खौलता हुआ पानी - इसका मतलब आप अपने दुःख से लबालब है मन की व्यथा अपने अंत सीमा पर है ऐसे समय में अपने दोस्तों से अपने मन की बात कहें, शांति बनाए रखें।
सपने में गर्म पानी पीते देखना - इसका मतलब जल्दी कोई खुश खबरी मिल सकती
झरना देखना - इसका अर्थ अगर आप या आपका कोई करीबी बिमार हो तो उसकी बिमारी बढ़ सकती।
खुद को कुएं में डुबते देखना - मतलब आने वाले समय में आपको सफलता मिलेगी। जिस काम पर आप लगे हैं वो पुरा होगा।
कुछ सपना तब आते हैं जब आप किसी चीज का चर्चा दिन में करें तो रात में वो आए उसका कोई अर्थ नहीं होता है। रात के पहले पहर का सपना 6 महीने में पुरा होगा, दुसरे पहर का 3 महीना और तीसरे पहर का एक महीना तक ।सुबह का सपना 24 घंटे या एक सप्ताह तक पुरा होगा। अगर कोई डरावना सपना देखें तो फिर सो जाएं उससे आपको कोई नुक्सान नहीं होता है।
0 Comments