हम इस पोस्ट में आपको किडनी स्टोन के लक्षण, कारण और उपचार बताने जा रहे हैं। किडनी या गुर्दे हमारे शरीर का बहुत अहम हिस्सा होता है। हमारे शरीर में दो किडनी होता है अगर एक किसी कारण खराब हो जाए तो दूसरा काम करता और दोनों खराब हो जाए तो आपका जीवन मुश्किल में पड़ सकता है।
किडनी का मुख्य काम शरीर के अपशिष्ट पदार्थ को निकाल कर खून को शुद्ध करना होता है। यह पेशाब में शरीर की गंदगी को बाहर निकाल देता है। हमारे द्वारा खाया जाने वाला खाना से यह हर विटामिन निकाल कर शरीर को आपुर्ती करना इसका काम है। इसलिए इसकी सुरक्षा अतिआवश्यक है। आइए जानें किडनी स्टोन के बारे में....
किडनी स्टोन के लक्षण....
किडनी स्टोन के कोई फिक्स लक्षण तो नही है। किडनी स्टोन राई के दाने से लेकर बड़े नींबू आकार के हो सकते हैं। 6-7 mm के स्टोन हो तो आसानी से बाहर निकल सकता कुछ दवा और घरेलू उपचार से पेशाब के द्वारा निकल जाता है लेकिन अगर 7 mm से बड़े स्टोन हो तो बिना ऑपरेशन के निकालना असंभव है।
* बहुत तेज दर्द यह पीठ के पीछे से शुरू होकर पेट के निचले हिस्से तक लगातार तेज दर्द होता है जो सुई या दर्द की दवा लेने के बाद ही आराम मिलता है।
* पेशाब में तेज गंध
* उल्टी मतली जैसे लगना
* बार बार पेशाब आना
* स्टोन बनने के बाद वो पेशाब की नली को जाम कर देता जिस कारण पेशाब करते समय तेज दर्द होना
* पेशाब में खून आना
* बुखार आना, ठंड लगना
* पेशाब का रंग लाल या गुलाबी होना
* बुंद बुंद कर पेशाब आना
किडनी स्टोन के कारण....
* हमारा भोजन - जब कोई अपने खाने में प्रोटीन, नमक या ग्लूकोज का इस्तेमाल किडनी स्टोन के कारण हो सकते हैं।
* यह हमारे शरीर में अनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है। हमारे फैमिली में किसी को हुआ हो तो शायद हमको भी हो सकता।
* किडनी की कोई बिमारी, कैंसर या एड्स की दवा, कैल्शियम युक्त दवा लेने वालों को किडनी स्टोन होने की संभावना हो सकती है।
* गर्म जगह पर रहने वाले और कम मात्रा में पानी पीने वाले को भी ये हो सकता है।
* थायराइड के मरीजों को, जिन महिलाओं का अंडाशय निकाल दिया गया उनको, मोटापा के कारण, कम एस्ट्रोजन वाली महिलाओं को आदि कारण हो सकते हैं।
किडनी स्टोन के उपाय...
* अत्यधिक मात्रा में पानी पीएं।
* सोडियम, कैल्शियम, रेड मीट, प्रोटीन, अंडे, मुर्गी आदि चीजों का सेवन कम करें।
* अनार, नींबू, तरबूज ये सब फलों का का रस भरपूर मात्रा में लें।
अगर दर्द से ज्यादा परेशान हैं तो लेप्रोस्कोपिक सर्जरी या ऑपरेशन से स्टोन निकलवा
0 Comments