कल से नवरात्र शुरू होने वाला है। हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व है। हम लोग माता रानी का नौ दिन व्रत रख उनसे अपने और अपने परिवार की मंगल कामना की प्रार्थना करते हैं। माता को खुश करने के लिए माता की पूजा का हर नियम मानते हैं। ऐसा कोई काम ना करें कि माता रुष्ट हो जाएं। माता प्रसन्न होती हैं तो आपका दामन खुशियों से भर देती है। वैसे माता अपने बच्चों से कभी नाराज नहीं होती है लेकिन फिर भी हम लोग को कुछ सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।
नवरात्रि के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये काम...
* नवरात्रि में बिना नहाए कोई पूजा का सामान नहीं छुएं।
* नवरात्रि में ब्रह्मचैर्य का पालन करना चाहिए।
* कलश स्थापना किए हैं तो घर को कभी खुला नहीं छोड़े। हमेशा कोई न कोई घर में मौजूद रहे।
* नौ दिनों तक नाखुन, बाल, दाढ़ी बिल्कुल नहीं बनाएं।
* नवरात्रि में प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा का सेवन नहीं करें। सात्त्विक भोजन करें।
* नवरात्रि में जब दूर्गा सप्तशती पाठ कर रहे हो तो बीच बीच में बिल्कुल नहीं बोलेंगे।
* महिलाएं पीरियड्स में हो तो पूजा से दूर रहें। 5 दिन बाद ही पूजा शुरू करें।
* घर में पूजा नहीं कर रहे हैं तो किसी माता मंदिर अवश्य जाएं।
* माता को आक, मंदार, तुलसी, दूब भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
* घर में सुबह शाम दिया अवश्य जलाएं। साफ सफाई का ध्यान रखें।
* महिलाएं पीरियड्स में हो तो पूजा से दूर रहें। 5 दिन बाद ही पूजा शुरू करें।
* घर में पूजा नहीं कर रहे हैं तो किसी माता मंदिर अवश्य जाएं।
* माता को आक, मंदार, तुलसी, दूब भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
* घर में सुबह शाम दिया अवश्य जलाएं। साफ सफाई का ध्यान रखें।
- * नवरात्रि शुरू है लेकिन आजकल कोरोनावायरस का खतरा है तो आप लोग फूल, प्रसाद लाने कहीं बाहर नहीं जाएं।
0 Comments