हिंदू धर्म में बहुत सारी रस्में परंपरा होती है जो पुरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। जैसे शिखा रखना, नमस्ते या पैर छू कर प्रणाम करना, जनेऊ धारण करना, मरने पर लाश जलाना ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं। कुछ लोग इसको अंधविश्वास तो कुछ ढकोसला कहते हैं। आज अभी जब कोरोनावायरस का फैलाव हुआ तो पुरी दुनिया ने माना कि ये सही था। हमारे ऋषि मुनियों ने हर चीज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ ये रीति रिवाज ये परंपरा बनाई।
हमारी हर परंपरा का एक अपना महत्व है। आप अगर इस सभी रीति रिवाज, परंपरा को ध्यान से पढ़ेंगे तो लगेगा कि हमारे ऋषि मुनियों ने ये सब परंपरा इसलिए बनाई कि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे। हमें बड़ी बड़ी बीमारी या महामारी से निपटने में मदद मिले। हम इस पोस्ट में 10 परंपरा के बारे में बता रहे कि ये जरूरी क्यों है। इसे वैज्ञानिक भी मान लिए है।
हमारी हर परंपरा का एक अपना महत्व है। आप अगर इस सभी रीति रिवाज, परंपरा को ध्यान से पढ़ेंगे तो लगेगा कि हमारे ऋषि मुनियों ने ये सब परंपरा इसलिए बनाई कि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे। हमें बड़ी बड़ी बीमारी या महामारी से निपटने में मदद मिले। हम इस पोस्ट में 10 परंपरा के बारे में बता रहे कि ये जरूरी क्यों है। इसे वैज्ञानिक भी मान लिए है।
हिंदू धर्म के 10 धार्मिक मान्यताओं के पीछे वैज्ञानिक कारण.....
व्रत रखना - हिंदू धर्म में सप्ताह में या हर पखवाड़े में एकादशी व्रत लोग रखते हैं। व्रत रखने का वैज्ञानिक कारण यह है कि जब हम सप्ताह या पखवाड़े में एक दिन भूखे रहते हैं तो हमारा पाचन तंत्र ठीक रहता है। पेट को भी आराम मिलता है। व्रत में दूध या फल जाता है तो यह पेट को ठंडा रखने में मदद करता। शरीर के सारे अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
0 Comments