होली भला किसे पसंद नहीं हो सबको बहुत पसंद होता है होली, लेकिन आजकल के केमिकल भरे रंग के कारण सब डरते हैं होली से। होली में लोग तरह तरह के रंग खरीद कर चेहरे और बालों में घिस देते हैं जिस कारण हमारे चेहरे पर जलन के साथ साथ दाने बहुत निकल आते हैं। रंग में अबरख या बुरादा मिला दिया जाता है जो चेहरे को खराब कर देते हैं। सस्ते रंग या सही पहचान नहीं पाते इस कारण आज कल बाजार में चाइनीज या खराब रंग बहुत बिकने लगती है इसलिए जहां तक हो सके organic रंग या प्राकृतिक रंग खरीदें।
लोग हरा, लाल, पीला और भी बहुत रंग मिला कर आंख मुंह में खुब रगड़ देते ऐसा नहीं करें। पानी में घोल उड़ेलते रहे आपको भी मन लगेगा सामने वाला भी खुब इंजाय करेगा। होली खेलने जाने से पहले कुछ उपाय कर लें तो आपके चेहरे पर रंग ज्यादा असर नहीं करेगा।
Holi-ki-subhkamna-sandesh.html
लोग हरा, लाल, पीला और भी बहुत रंग मिला कर आंख मुंह में खुब रगड़ देते ऐसा नहीं करें। पानी में घोल उड़ेलते रहे आपको भी मन लगेगा सामने वाला भी खुब इंजाय करेगा। होली खेलने जाने से पहले कुछ उपाय कर लें तो आपके चेहरे पर रंग ज्यादा असर नहीं करेगा।
Holi-kab-hai-holika-dahan-ka-subh-muhurt-jane.html
होली में करें अपनी त्वचा की खास देखभाल....
* सबसे पहले होली खेलने जाने के पहले अपने पुरे शरीर में सरसों तेल या माॅस्चुराइजर से अच्छी तरह मालिश कर लें।
* होली खेलने जाने से पहले टोनर लगा लें जिस कारण त्वचा के अंदर रंग नहीं जा पाता है तो त्वचा का नुक़सान होने से बचता है।
* रंग छुड़ाने के लिए साबुन या सैंपु का तुरंत इस्तेमाल नहीं करें, पहले घरेलू उबटन का उपयोग करें।
* चेहरे का रंग छुड़ाने के लिए खीरा का रस, गुलाब जल और सिरका का पेस्ट इस्तेमाल करें।
* त्वचा पर से रंग हटाने के लिए नींबू, बेसन और दूध लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें, सुखने पर दो लें रंग उतर जायेगा।
* बाल में बहुत सारा अबीर रहता है तो पहले मोटे दांत वाले कंघे से बाल से कंघी करें जिससे अबीर या रंग सुखा होगा निकल जाएगा।
* फिर बाल को दही बेसन के घोल से पहले धो लें या दही अंडा भी मिला सकते हैं। तब एक बार फिर शैम्पू से धो लें।
* चेहरे में जलन हो तो मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे या पुरे शरीर पर लगा सकते हैं।
* नाखुन को रंग से बचाने के लिए नेल पॉलिश लगा लें पहले, अगर रंग लग जाए तो रिमुवर से छुड़ा सकते हैं।
* त्वचा पर से रंग हटाने के लिए नींबू, बेसन और दूध लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें, सुखने पर दो लें रंग उतर जायेगा।
* बाल में बहुत सारा अबीर रहता है तो पहले मोटे दांत वाले कंघे से बाल से कंघी करें जिससे अबीर या रंग सुखा होगा निकल जाएगा।
* फिर बाल को दही बेसन के घोल से पहले धो लें या दही अंडा भी मिला सकते हैं। तब एक बार फिर शैम्पू से धो लें।
* चेहरे में जलन हो तो मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे या पुरे शरीर पर लगा सकते हैं।
* नाखुन को रंग से बचाने के लिए नेल पॉलिश लगा लें पहले, अगर रंग लग जाए तो रिमुवर से छुड़ा सकते हैं।
0 Comments