हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी देश के इतिहास में एक और स्वर्णिम दिन जोड़ दिया। 5 अगस्त जो सालों याद किया जाएगा जब हमारे मोदी जी और उनके सहयोगी अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 खत्म करने की घोषणा की।राज्यसभा के भीतर और बाहर उस एक पल में भूचाल जैसा मच गया। जहां विपक्षी दलों तक मोदी जी के साथ थे लेकिन अपने सहयोगी जेेेडीयु ने विरोध कर दिया।
देश की जनता सब तो बहुत खुश है लेकिन बहुत खफा भी है। इस बिल को समर्थन देने में बीजेपी के कट्टर विरोधी बहुजन समाजवादी पार्टी, अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP, वाईएसआर कांग्रेस और तेलगुदेशम पार्टी कोई देर नहीं की। वही जेडीयू, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद तो जम के विरोध किया।
धारा 370 राज्यसभा में पास हुए बिल को विस्तार से जानें
* जम्मू कश्मीर एक केंद्रशासित प्रदेश होगा। जम्मू कश्मीर और लद्दाख अलग कर दिया गया। मतलब अब दिल्ली की तरह काम करेगा।
* लद्दाख भी अलग केंद्रशासित प्रदेश होगा।
* जम्मू कश्मीर में पहले अपना अलग झंडा फहराता था, अब वहां भी तिरंगा ही लहराएगा।
* जम्मू कश्मीर को पहले विशेषाधिकार था अब कोई विशेष अधिकार नहीं। मतलब विशेष दर्जा के कारण वहां धारा 356 लागू नहीं था, राष्ट्रपति को उसके किसी भी संविधान को खत्म करने का अधिकार नहीं था।
* जम्मू कश्मीर में दोहरी नागरिकता खत्म। पहले भारत और कश्मीर की अलग नागरिकता होती थी।
* पहले वहां के अल्पसंख्यकों को कोई आरक्षण नहीं, अब उनको भी आरक्षण का लाभ होगा।
* पहले वहां कोई भी बाहर का आदमी ज़मीन नहीं ख़रीद सकता था, अब ये संभव है।
* पहले आरटीआई लागू नहीं थी, अब लागू
* पहले विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का था अब 5 साल का है
* पहले भारत के उच्च न्यायालय का फैसला जम्मू-कश्मीर में नहीं मान सकते थे लेकिन अब मानना होगा।
अमित शाह जी के कुछ जवाब धारा 370 के फायदे....
* धारा 370 अस्थाई ही था। बस पिछली सरकार वोट-बैंक के चक्कर में ना हटा रही थी। आज कैबिनेट का ये फैसला जम्ममु कश्मीर के लोगों के हित में लिया गया है।
* धारा 370 के कारण वहां शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता था अब वही ढेर सारे option हो सकते।
* क्योंकि वहां बाहर से आए लोगों के लिए कोई उपाय था नहीं, जैसे डाॅक्टर, टीचर, पर्यटन विभाग ये सब आकर कुछ करने की सोचने तो धारा 370 सामने आता अब यहां आराम से आ सकतें।
* कश्मीर में पर्यटन के बहुत रोजगार है। अब वहां अपनी कंपनी खोल वो लोगों को भी रोजगार मुहैया कराएंगे।
हम तो इस फैसले से बहुत खुश है..आप भी कमेंट कर हमें बताएं कैसा लगा आपको 370 धारा का हटना और हमारा ब्लग..
धारा 370 राज्यसभा में पास हुए बिल को विस्तार से जानें
* जम्मू कश्मीर एक केंद्रशासित प्रदेश होगा। जम्मू कश्मीर और लद्दाख अलग कर दिया गया। मतलब अब दिल्ली की तरह काम करेगा।
* लद्दाख भी अलग केंद्रशासित प्रदेश होगा।
* जम्मू कश्मीर में पहले अपना अलग झंडा फहराता था, अब वहां भी तिरंगा ही लहराएगा।
* जम्मू कश्मीर को पहले विशेषाधिकार था अब कोई विशेष अधिकार नहीं। मतलब विशेष दर्जा के कारण वहां धारा 356 लागू नहीं था, राष्ट्रपति को उसके किसी भी संविधान को खत्म करने का अधिकार नहीं था।
* जम्मू कश्मीर में दोहरी नागरिकता खत्म। पहले भारत और कश्मीर की अलग नागरिकता होती थी।
* पहले वहां के अल्पसंख्यकों को कोई आरक्षण नहीं, अब उनको भी आरक्षण का लाभ होगा।
* पहले वहां कोई भी बाहर का आदमी ज़मीन नहीं ख़रीद सकता था, अब ये संभव है।
* पहले आरटीआई लागू नहीं थी, अब लागू
* पहले विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का था अब 5 साल का है
* पहले भारत के उच्च न्यायालय का फैसला जम्मू-कश्मीर में नहीं मान सकते थे लेकिन अब मानना होगा।
अमित शाह जी के कुछ जवाब धारा 370 के फायदे....
* धारा 370 अस्थाई ही था। बस पिछली सरकार वोट-बैंक के चक्कर में ना हटा रही थी। आज कैबिनेट का ये फैसला जम्ममु कश्मीर के लोगों के हित में लिया गया है।
* धारा 370 के कारण वहां शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता था अब वही ढेर सारे option हो सकते।
* क्योंकि वहां बाहर से आए लोगों के लिए कोई उपाय था नहीं, जैसे डाॅक्टर, टीचर, पर्यटन विभाग ये सब आकर कुछ करने की सोचने तो धारा 370 सामने आता अब यहां आराम से आ सकतें।
* कश्मीर में पर्यटन के बहुत रोजगार है। अब वहां अपनी कंपनी खोल वो लोगों को भी रोजगार मुहैया कराएंगे।
हम तो इस फैसले से बहुत खुश है..आप भी कमेंट कर हमें बताएं कैसा लगा आपको 370 धारा का हटना और हमारा ब्लग..
0 Comments