अक्सर हम अपने शरीर पर काला बिंदी देखते हैं जिसे तिल कहते हैं। शरीर में हर तिल का मतलब अलग होता है। कुछ तिल हमारे लिए भाग्यशाली साबित होते हैं तो कुछ का मतलब खराब होता है। कभी कभी पुरे चेहरे पर या पुरे शरीर पर तिल होने लगता है। तो उसका कोई मतलब नहीं होता लेकिन कुछ तिल जो ज्योतिष के अनुसार उसका एक अर्थ होता है जानें उसके बारे में...
चेहरे पर तिल का मतलब
गालों पर तिल का मतलब आपकी आकर्षण क्षमता को मजबूत करता है।
चेहरे पर तिल धन लाभ कराता है।
नाक पर तिल का होना व्यक्ति को बहुत ज्यादा अनुशासित बना देता है।
बीच माथे में तिल मतलब वह आदमी शांत, बुद्धिमान और दिल का साफ होता है।
माथे के दाहिने ओर तिल मतलब वह आदमी धनवान होता है।
बायें माथे पर मतलब वह आदमी स्वार्थी होगा।
महिला के माथे के बीच में तिल है तो पति से उसे बहुत सुख मिलता है।
औरत के माथे के दाहिने ओर तिल का मतलब समाज में प्रतिष्ठा दिलाता है और विदेश में रहने का भी संयोग बनता है।
औरत के माथे के दाहिने ओर तिल का मतलब समाज में प्रतिष्ठा दिलाता है और विदेश में रहने का भी संयोग बनता है।
महिला के बायीं ओर तिल का मतलब उसे दुर्भाग्यशाली बनाता है।
महिला के ललाट पर तिल मतलब वह सौभाग्यशाली होती है।
दायीं आंख पर तिल मतलब महिलाओं से अच्छी मित्रता रहती है।
आंख पर तिल वाले लोग भावुक होते हैं।
बांयी आंख पर तिल मतलब महिलाओं से अनबन होना।
भौंह पर तिल का मतलब वो आदमी यात्रा बहुत करूंगा।
दाहिना भौंह पर तिल मतलब सुखमय जीवन और बायें भौंह पर दुखमय दांपत्य जीवन होता है।
दोनों भौंहों के बीच में तिल होना मतलब वो आदमी बुद्धिमान होगा।
दाहिना गाल पर तिल मतलब आदमी धनवान होगा और बायें गाल पर तिल मतलब आदमी खर्चीला होता है।
ऊपरी ओंठ के दाहिने तरफ तिल का मतलब जीवनसाथी का सहयोग और बायीं ओर का मतलब जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद।
नीचे के ओंठ के दाहिने तरफ तिल हो तो वो अपने हर काम में नाम कमाता है। इन्हें खाने पहनने का कोई शौक नहीं होता।
निचले ओंठ के बायें तरफ तिल होना मतलब हमेशा बीमार रहते, खाने पहनने के बहुत शौकीन होते हैं।
नाक के अगले भाग में तिल है तो ये व्यकि्त सारे काम अपने लक्ष्य के हिसाब से करते हैं।
नाक के नीचे कहीं भी तिल होगा तो वह आदमी अधिक विलासी होगा। हमेशा सोया रहना पसंद करता है।
नाक के दाहिने ओर तिल मतलब जीवन में सुख संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती।
नाक के बायें ओर मतलब जीवन संघर्षों में चलता है।
0 Comments