इस साल 14 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन हुआ था। 4 मार्च को शिवरात्रि पर कुंभ मेला समाप्त होने जा रहा है। इस कुंभ मेला में करोड़ों लोगों ने स्नान किया। योगी जी ने बहुत ही सुन्दर व्यवस्था किया था। इस कुंभ मेला में कुछ रिकॉर्ड भी बने, जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है।
आइए जानते हैं क्या है रिकॉर्ड...
1 फरवरी को कुंभ मेला में एक विश्व रिकॉर्ड बना। जिसमें कुंभ मेला के एक पेंटिंग वाल पर 8 घंटे तक लगातार हजारों की संख्या में अपने हाथों के रंग- बिरंगे छाप से "जय गंगे" थीम की पेंटिंग बनाई। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा आम आदमी और संस्थाओं के वालिंटियर्स भी शामिल थे।इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के निर्णायक मंडल के प्रमुख ऋषिनाथ की टीम पुरे कार्यक्रम को देख रहे थे।
28 फरवरी को एक और रिकॉर्ड बना। जिसमें कुंभ में यात्रियों की सेवा में लगे परिवहन निगम की 503 बसों को नौ किलोमीटर लंबा काफिला एक ही सड़क पर इतनी बड़ी संख्या में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया। हाइवे को 11 बजे तक वन-वे किया गया था।
प्रयागराज कुंभ मेला में एक साथ 10,000 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर 5 जगहों पर सफाई की। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 3 मिनट तक झाड़ू लगानी थी लेकिन सफाई कर्मचारी घंटों तक काम किया।
और भी कई कीर्तिमान स्थापित किया गया इस कुंभ के मेले में...
24 घंटे नुक्कड़ नाटक का रिकॉर्ड
40 फीट की लंबी वीडियो वाल पर कुंभ की हर गतिविधि लाइव होती रही
1,22,500 शौचालयों की स्थापना की गई
0 Comments