दोस्तों पिछले पोस्ट में मैंने internet से पैसा कमाने के बारे में बताया था।कि newsdog पर पोस्ट लिख के आप पैसे कमा सकते।आज मैं आपको पैसा कमाने का दुसरा तरीका बताने जा रही हुं। अगर आपका writing skill बढ़िया है किसी भी विषय पर तो आप उसको लिखे, publish करें। आपको बहुत अच्छा कमाई हो जायेगा। आप Blogg के जरिए पैसा कमा सकते हैं। गुगल में blogger पर जाये उस पर सारा कुछ सही से भर दें। आपको जब blogger का approvel आ जायेंगा। तब उसमें कम से कम एक पोस्ट रोज करें। किसी भी टाॅपिक पर आप लिख सकते हैं। बस वो किसी से काॅपी नहीं किया हो।
किसी अखबार का कोई news लेकर उसके बारे में आपके क्या विचार है लिख दे।आप क्रिकेट के फैन हैं तो उसके बारे में कुछ लिखें। अगर आप अच्छी अच्छी डिस बनाने में माहिर हैं तो वहीं लिख कर पोस्ट करते जायेंगे।
जब आपका blogg 2 महीना पुराना हो जायेगा तब आप blogger के बायी ओर earning का option दिखता है,उस पर click करें आपको Adsense का दिखेगा बस उसको पुरा fillip कर लें। आपके blogg पर add आने लगता है और आपकी कमाई शुरू। तो दोस्तों कैसा लगा बताये जरूर ओर अगर कोई बात समझ ना आया हो तो comments कर जानकारी ले सकते हैं।
0 Comments