बहु और पत्नी

एक लड़की को आदमी अपने अपने अनुसार रखना चाहते हैं। पति के लिए अच्छी बीबी और घर वालों के लिए अच्छी बहू चाहिए। आजकल लोगो को अपने लिए बीवी और घरवालो को बहू ऐसी चाहिए ,जो जब ससुराल में आए साड़ी पहिनें, सास-ससुर और बड़े लोगो के सामने लंबा सा घूँघट निकाल कर नज़रें नीची करके इतनी धीमे सुर में बोले कि आवाज़ आँगन से बाहर तक न जा पाए। सुबह उठ कर तुलसी में जल डाल, मंदिर में घंटी बजा सुबह की चाय बना बड़े अदब के साथ हाज़िर हो जाए। फिर दिन भर मुस्कुराते हुए सब काम निपटाए,सबको खिला -पिलाके के जो बचे चुपचाप खा ले।रात को सासू माँ के पैर दबा कर ही सोए। बाद में जब अपने पति के साथ ससुराल से शहर जाए तो पूरी तरह टीपटाप । बन जाए स्मॉर्ट और इंडिपेंडेंट नारी। जो ख़ुद ही सारा राशन,बिजली का बिल से लेकर गैस का कनेक्शन आदि ख़ुद से देख ले। और उस पर नौकरी करती हो तो दोनों जिम्मदारी बखूबी सभाले। अगर घर पर पति के दोस्त या मेहमान आ जाए, तो पहले अच्छे -अच्छे कॉंटिनेंटल-फ़ूड और तरह तरह के खाने पीने का इंतजाम करे। फिर सज-सँवर कर जींस ,टी शर्ट में रोल मॉडल की तरह खड़ी हो जाए। पार्टी में अंग्रेज़ी बोले और अँग्रेजी गानो पर ठुमके भी लगाए। जब बच्चें हो जाएँ तो कुछ महीनों में वज़न कम कर जीरो फिगर बेबों जेसी बन जाए।बच्चे को सुला कर बिस्तर पर बिपाशा और सन्नी लियोनी को पीछे छोड़ पति को सेक्सी बेब बन कर लुभाए। औरएक बात इस सबके साथ दहेज नहीं बस गिफ़्ट स्वरूप घर में कार से लेकर मिक्सी और लैप्टॉप से ले कर आइ-फ़ोन भी ले आए,साथ में एक बैंक में एक बडी रकम। इन सबके बावजूद भी वो जब भी ससुराल जाए तो बस वही पुरानी संस्कारी बहू बन जाए।।

Post a Comment

0 Comments