महिलाएं जब 13वें साल में प्रवेश करती है तो उनके योनि से सफेद पानी निकलता है। जब इसकी मात्रा बिल्कुल कम है तो डरने की कोई बात नहीं, अगर यह बहुत ज्यादा मात्रा में निकलने लगे तो बिमारी का संकेत है। सफेद पानी जब गाढ़ा और पीला पड़ने लगे और बदबू भी आए तो बड़ी बिमारी के संकेत हैं।जब सफेद पानी हो तो ल्यूकोरिया हो सकता है।
ल्यूकोरिया होने के कारण
* ल्यूकोरिया होने का सबसे बड़ा कारण है सफाई न होना। महिलाओं को अपने योनि की सफाई अच्छी तरह करनी चाहिए। हमेशा सुखा रखें मतलब पसीना के कारण इंफेक्शन बढ़ता है।
* पीरियड के दौरान विशेष रूप से सफाई करना चाहिए। हर 6 घंटे में पैड बदलें। इनर कपड़े केवल सुती कपड़ा युज करें। एक ही कपड़ा बार बार ना पहनें। इनर हमेशा धुप में सुखाएं, गीला कपड़ा बिल्कुल ना पहने।
* बार बार अबार्सन कराने वाली महिलाओं में भी में बीमारी हो सकती है। चाहे खुद ब खुद क्यूं ना गर्भपात हो जाएं।
* बीमार पुरुषों से संबंध बनाने पर भी ये हो सकता है।
* शरीर में पोषक तत्व की कमी के कारण भी हो सकती है इसलिए महिलाओं को अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
* योनि में यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी ये हो सकता है।
* शरीर में पोषक तत्व की कमी के कारण भी हो सकती है इसलिए महिलाओं को अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
* योनि में यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी ये हो सकता है।
ल्यूकोरिया के घरेलू उपचार
White discharge या सफेद पानी से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय करें। जल्द राहत मिलेगी। मेथी के दाने कितने फायदेमंद है जानें
* 100 ग्राम भिंडी लें उसको टुकड़े टुकड़े कर आधा लीटर पानी में उबाल लें। जब पानी जलकर आधा हो जाए तो छान कर शहद के साथ पी लें।
* कच्चा टमाटर सुबह शाम के खाने में इस्तेमाल करें।
* पानी खुब पीएं। मलाई या मीठा खाना कम कर दें।
* हरी मेथी 250 ग्राम या एक मुट्ठी सुखी मेथी दाना एक लीटर पानी में उबालकर। 1/4 चम्मच हल्दी मिला लें जब जल के पानी 1/4 हो जाए तो ठंडा कर उस पानी से योनि को धोएं या फिर रूई के फाहे से गीलाकर योनि पर रखें। सफेद पानी का प्रोब्लम खत्म हो जाएगा।
* आंवला का मुरब्बा एक चम्मच सुबह सुबह गर्म पानी या दूध के साथ लें।
* आंवला को सुखाकर बारीक पीस लें, एक चम्मच रोज सुबह पानी या दूध के साथ लेने से सफेद पानी गिरना हमेशा के लिए रुक जाएगा।
* मेथी पाक या मेथी के लड्डू से भी सफेद पानी में फायदा मिलता है। गुड़ और मेथी पाउडर मिलाकर खाने से भी लाभ मिलता है।
* कच्चा टमाटर सुबह शाम के खाने में इस्तेमाल करें।
* पानी खुब पीएं। मलाई या मीठा खाना कम कर दें।
* हरी मेथी 250 ग्राम या एक मुट्ठी सुखी मेथी दाना एक लीटर पानी में उबालकर। 1/4 चम्मच हल्दी मिला लें जब जल के पानी 1/4 हो जाए तो ठंडा कर उस पानी से योनि को धोएं या फिर रूई के फाहे से गीलाकर योनि पर रखें। सफेद पानी का प्रोब्लम खत्म हो जाएगा।
* आंवला का मुरब्बा एक चम्मच सुबह सुबह गर्म पानी या दूध के साथ लें।
* आंवला को सुखाकर बारीक पीस लें, एक चम्मच रोज सुबह पानी या दूध के साथ लेने से सफेद पानी गिरना हमेशा के लिए रुक जाएगा।
* मेथी पाक या मेथी के लड्डू से भी सफेद पानी में फायदा मिलता है। गुड़ और मेथी पाउडर मिलाकर खाने से भी लाभ मिलता है।
0 Comments