World Cup 2019 के फाइनल मुकाबले में बस कुछ कदम की दूरी है। अभी तक 48 मैचों में से 40 मैच हो गये। ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह बना ली है। कल भारत भी बांग्लादेश को 28 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते हैं। इस वर्ल्ड कप में क्या रिकार्ड बनें ये जानते हैं....
World Cup 2019 के अभी तक के रिकॉर्ड...
* सबसे पहले विराट कोहली के रिकॉर्ड, विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 417 मैच में 20,000 रन बना कर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। सचिन और लारा 453 मैच में 20,000 रन बनाए थे।
* रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 5 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के पास था। कुमार संगकारा ने 35 पारियों में 5 शतक बनाए, रिंकी पोंटिंग ने 42 पारियों में 5 शतक बनाए। वहीं रोहित शर्मा 15 पारियों में 5 शतक बना कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वैसे इनसे ऊपर अभी सचिन तेंदुलकर है जो 44 पारियों में 5 शतक बनाए।
* इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में कोई भी टीम इतना रन नहीं बनाया। पाकिस्तान 348 रन बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 342 रन का रिकार्ड बनाया था।
* विश्व कप इतिहास में ऐसा दुसरे बार हुआ है कि कैरिंग द बैंट एक छोड़ पर टिके रहे और दुसरे छोड़ के खिलाड़ी पतझड़ के जैसे एक के बाद एक विकेट खोते गए। जी हां वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में 29.2 औवर में 136 रन पर आल आउट हो गई श्रीलंका की टीम। एक छोड़ के दिमुथ करुणारत्ने टिके रहे नाबाद 52 रन बनाए सामने वाले सभी आउट। इससे पहले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर रिडले जैकेब्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रन बनाए थे।
0 Comments