अक्सर बारिश के समय हमारे घर पर एक अलग प्रकार की स्मैल आती रहती है। जो वातावरण की नमी और सीलन के कारण होती है। घर कितना भी साफ सुथरा रहे स्मैल आने लगती है। कोई आता है घर में अचानक नाक सिकोड़ लेता आपके image को भी झटका लगता है।
यह स्मैल आने का मुख्य कारण है कि अगर घर में बारिश का पानी कहीं टपक रहा या फिर घर में कहीं से धूप, हवा, नहीं आ रहा या फिर गीले कपड़े रहने के कारण आता है। गर्मी भी इस समय रहती है गीले कपड़े से भाप बनकर पानी जो निकलता है इस कारण ये गंध फैलता है।
स्मैल को दूर करने के कुछ उपाय जानते हैं:---
* सबसे पहले घर को सुखा रखने का प्रयास करें। खिड़की दरवाजे सब खुला रखें। धुप अगर मिल रहा हर जगह तो आने दें। किचन में पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता वहां पानी कहीं गिरे तुरंत पोंछ लें।
* लौंग दालचीनी को आधे घंटे पानी में भिगोकर रख दें। फिर उसे खुब उबालें, उसके बाद उसको एक डब्बे में डाल रूम फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करें।
* एक कप में काॅफी डाल कर अपने अलमीरा में रख दें। इससे कपड़ा में किसी तरह का गंध नहीं आएगा।
* बरसात के समय अच्छी खुशबू वाली डिजर्जैंट से कपड़े साफ करें। जिससे कपड़े धोने के बाद अब उसमें अच्छी खुशबू आती रहे।
* सुबह शाम कपूर जलाएं। सुगंधित अगरबत्ती से घर को महकाएं। रुम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें। बाजार में आजकल बहुत अच्छी-अच्छी सुगंध की रुम फ्रेशनर आसानी से मिल जाती है।
* घर की स्मेल दूर करने के लिए सिरका और बेकिंग पाउडर मिलाकर किसी स्प्रे वाले बोतल में भरकर रख लें। इसे रुम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह स्मैल आने का मुख्य कारण है कि अगर घर में बारिश का पानी कहीं टपक रहा या फिर घर में कहीं से धूप, हवा, नहीं आ रहा या फिर गीले कपड़े रहने के कारण आता है। गर्मी भी इस समय रहती है गीले कपड़े से भाप बनकर पानी जो निकलता है इस कारण ये गंध फैलता है।
स्मैल को दूर करने के कुछ उपाय जानते हैं:---
* सबसे पहले घर को सुखा रखने का प्रयास करें। खिड़की दरवाजे सब खुला रखें। धुप अगर मिल रहा हर जगह तो आने दें। किचन में पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता वहां पानी कहीं गिरे तुरंत पोंछ लें।
* लौंग दालचीनी को आधे घंटे पानी में भिगोकर रख दें। फिर उसे खुब उबालें, उसके बाद उसको एक डब्बे में डाल रूम फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करें।
* एक कप में काॅफी डाल कर अपने अलमीरा में रख दें। इससे कपड़ा में किसी तरह का गंध नहीं आएगा।
* बरसात के समय अच्छी खुशबू वाली डिजर्जैंट से कपड़े साफ करें। जिससे कपड़े धोने के बाद अब उसमें अच्छी खुशबू आती रहे।
* सुबह शाम कपूर जलाएं। सुगंधित अगरबत्ती से घर को महकाएं। रुम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें। बाजार में आजकल बहुत अच्छी-अच्छी सुगंध की रुम फ्रेशनर आसानी से मिल जाती है।
* घर की स्मेल दूर करने के लिए सिरका और बेकिंग पाउडर मिलाकर किसी स्प्रे वाले बोतल में भरकर रख लें। इसे रुम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 Comments