एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा–मेरे पति मुझे बहुत
प्यार करते हैं ,
कहते है तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहों
दूसरी सहेली बोली–ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को
बोल रखा होगा.
एक बार पठान अपनी वाइफ के साथ मेला देखने गया,
मेले में हवाईजहाज की सैर भी करवाते थे,
पठान ने सोचा कि चलो हम भी
हवाई जहाज की सैर कर लेते हैं लेकिन,
500 रुपये की टिकट सुनकर पठान का मुंह लटक गया,
यह देखकर चालक बोला,
आप हवाई जहाज में आधा घंटा सैर कर सकते हैं,
इस दौरान अगर आप के मुंह से आवाज़ निकली तो,
मैं आप से टिकट के पैसे लूंगा,
नहीं तो यह सैर आप के लिए मुफ्त,
पठान सुन कर खुश हो गया और मान गया,
दोनों जहाज में बैठ गए और चालक ने,
अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए,
चक्कर बनाया,
उल्टा घुमाया और कभी डाइव लगायी,
आखिर में उसने जहाज नीचे उतारा,
नीचे उतरने के बाद चालक बोला,
मान गए पठान साहब आपको,
इस तरह के करतबों के साथ तो किसी की भी,
चीखें निकल जाती लेकिन,
आपने तो एक आवाज़ नहीं निकाली,
पठान ने अपने माथे से पसीना पोंछा,
और बोला,अब आपको कैसे बताऊँ कि,
किस तरह मैंने अपने आप को रोका यहाँ तक कि,
वाइफ के बाहर गिरने पर भी मैं नहीं बोला,
क्योंकि 500 रुपये का सवाल था।
आपरेशन के बाद पेशेंट बोला-
डाक्टर साहब,क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ?
सामने से जवाब मिला-बेटा,
डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्र गुप्त हूँ।
😋 😡 😡
पत्नी द्वारा अपने पति को नए
अंदाज में
दी गयी *धमकी* :-
तुम जितना समय,
*_facebook, WhatsApp, twitter_*
को दोगे..!
मैं उतना ही समय... 💃
*flipkart, Amazon, snapdeal*
को दूंगी..!! 😜
Husband offline immediately 😭
ठण्ड में नहाने के लिये
गीजर चाहिये
या
जिगर चाहिये...😂😂😂😂
पैसे होने से कुछ नही होता दिल भी बड़ा होना चाहिए
इशा अम्बानी के शादी में बूंदी का रायता नही था बताओ
प्यार करते हैं ,
कहते है तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहों
दूसरी सहेली बोली–ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को
बोल रखा होगा.
एक बार पठान अपनी वाइफ के साथ मेला देखने गया,
मेले में हवाईजहाज की सैर भी करवाते थे,
पठान ने सोचा कि चलो हम भी
हवाई जहाज की सैर कर लेते हैं लेकिन,
500 रुपये की टिकट सुनकर पठान का मुंह लटक गया,
यह देखकर चालक बोला,
आप हवाई जहाज में आधा घंटा सैर कर सकते हैं,
इस दौरान अगर आप के मुंह से आवाज़ निकली तो,
मैं आप से टिकट के पैसे लूंगा,
नहीं तो यह सैर आप के लिए मुफ्त,
पठान सुन कर खुश हो गया और मान गया,
दोनों जहाज में बैठ गए और चालक ने,
अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए,
चक्कर बनाया,
उल्टा घुमाया और कभी डाइव लगायी,
आखिर में उसने जहाज नीचे उतारा,
नीचे उतरने के बाद चालक बोला,
मान गए पठान साहब आपको,
इस तरह के करतबों के साथ तो किसी की भी,
चीखें निकल जाती लेकिन,
आपने तो एक आवाज़ नहीं निकाली,
पठान ने अपने माथे से पसीना पोंछा,
और बोला,अब आपको कैसे बताऊँ कि,
किस तरह मैंने अपने आप को रोका यहाँ तक कि,
वाइफ के बाहर गिरने पर भी मैं नहीं बोला,
क्योंकि 500 रुपये का सवाल था।
आपरेशन के बाद पेशेंट बोला-
डाक्टर साहब,क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ?
सामने से जवाब मिला-बेटा,
डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्र गुप्त हूँ।
😋 😡 😡
पत्नी द्वारा अपने पति को नए
अंदाज में
दी गयी *धमकी* :-
तुम जितना समय,
*_facebook, WhatsApp, twitter_*
को दोगे..!
मैं उतना ही समय... 💃
*flipkart, Amazon, snapdeal*
को दूंगी..!! 😜
Husband offline immediately 😭
ठण्ड में नहाने के लिये
गीजर चाहिये
या
जिगर चाहिये...😂😂😂😂
पैसे होने से कुछ नही होता दिल भी बड़ा होना चाहिए
इशा अम्बानी के शादी में बूंदी का रायता नही था बताओ
- क्या करोगे इतने पैसे का😂😂😂
0 Comments