पुरे भारत में जोर-शोर से दीवाली की तैयारी चल रही है।14 नवंबर को दीवाली है।इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा पुरे विधि विधान से की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि दिवाली के दिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें नहीं करना चाहिए। ये काम करने से पुरे साल हमारे घर में शारीरिक और आर्थिक परेशानी हो सकती है।
दिवाली के दिन अच्छे से साफ-सफाई करना चाहिए।घर में टुटा- फुटा सामान हो तो बाहर फेंक दें।
यदि घर में बिजली का कोई सामान खराब है तो दिवाली तक ठीक करा लें ना तब घर के बाहर रख दें।इसे घर में रखने से सेहत और किस्मत दोनों खराब रहते हैं।
आइए जानें कि हमें दीवाली के दिन कौन-कौन सा काम नहीं करना चाहिए।
दिवाली के दिन अच्छे से साफ-सफाई करना चाहिए।घर में टुटा- फुटा सामान हो तो बाहर फेंक दें।
यदि घर में बिजली का कोई सामान खराब है तो दिवाली तक ठीक करा लें ना तब घर के बाहर रख दें।इसे घर में रखने से सेहत और किस्मत दोनों खराब रहते हैं।
- खंडित यानी टूटी-फूटी मूर्तियां या शो-पीस घर में नहीं रखना चाहिए। अगर भगवान की मूर्ति खंडित हो जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए, घर में नहीं रखें।
- घर की तिजोरी या पर्स फटा हो तो तुरंत बदल देना चाहिए ना तब गरीबी कभी पीछा नहीं छोड़ती है।
- दिवाली के दिन अक्सर लोग नशा करते हैं। इस दिन । नशा करने से घर तो गरीबी और दरिद्रता आती है।
- * वास्तु के अनुसार घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। अगर घड़ी सही नहीं होगी तो परिवार के सदस्यों की उन्नति रुकेगी। काम तय समय में पूरा नहीं हो पाएगा।
0 Comments