गणेश जी को क्या-क्या चढ़ाएं

    भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वे भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। गणेश जी को क्या-क्या अर्पण कर प्रसन्न करें...

     गणेशजी को तुलसी छोड़कर सभी पत्र-पुष्प प्रिय हैं! गणपतिजी को दूर्वा अधिक प्रिय है। अतः सफेद या हरी दूर्वा चढ़ानी चाहिए। दूर्वा की पत्तियां विषम संख्या में जैसे 3, 5, 7 अर्पित करनी चाहिए।

‌ 
     भगवान गणेश को गुड़हल का लाल फूल विशेष रूप से प्रिय है। इसके अलावा चांदनी, चमेली या पारिजात के फूलों की माला बनाकर पहनाने से भी गणेश जी प्रसन्न होते हैं। 

      बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते चढ़ाने पर बुद्धि तेज होती है साथ ही सभी क्लेशों का नाश और मानसिक शांति मिलती है।

     मोदक भगवान गणेश को भूख अधिक लगती है और इनका उदर भी बहुत है अत: इन्हे लम्बोदर भी कहा जाता है | इन्हे स्‍वादिष्‍ट भोजन और मिठाई बहुत लुभाती है |

      इन सभी में इन्हे सबसे अच्छे लगते है मोदक (लड्डू) । शंख गणेश जी के चार हाथ हैं, जिसमें से उनके एक हाथ में शंख है। गणेश जी को शंक की आवाज़ बहुत प्रिय है इसलिये लोग उनकी आरती करते वक्‍त हमेशा तेज़ शंख बजाते हैं।

Post a Comment

0 Comments